Republic Day 2023:  हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आज गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम शिमला (Shimla) के रिज मैदान पर किया गया. सुबह 11 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) ने रिज मैदान पहुंचकर झंडा फहराया. यहां उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ( Sukhvinder Singh Sukhu) भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. वहीं प्रदेश की राज्यस्तरीय परेड में 25 टुकड़ियां शामिल हुईं.  जिनमें सेना 22 जम्मू कश्मीर राइफल जतोग, उत्तराखंड पुलिस, सेना के जवान, सेवानिवृत्त जवान, हिमाचल पुलिस, स्थानीय पुलिस, महिला पुलिस, पोस्ट ऑफिस जवान, NSS, और, NCC स्काउट एंड गाइड के छात्र शामिल हुए. 


जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कलाकारों ने दीं प्रस्तुतियां
इस राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हिम ऊर्जा, बागवानी विभाग, कृषि, पर्यटन विभाग, पुलिस विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, वन विभाग के साथ-साथ महिला और  बाल विकास विभाग की झांकियां मुख्य आकर्षण रही.  इसके अलावा इस कार्यक्रम में  विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं. जिसमें जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दीं.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई 
वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देश और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि संविधान को बने 74 वर्ष पूरे हो गए हैं. पूरा राष्ट्र बड़ी खुशी हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मना रहा है. साथ ही सीएम कार्यक्रम ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस पदक और पद्म श्री जीतने वालों को भी बधाई भी दी. वहीं यहां शामिल झांकियों में पर्यटन विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. इस कार्यक्रम में सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा, प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, विधायक हरीश जनारथा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी संजय कुंडू सहित कई अन्य व्यक्ति मौजूद रहे.


Himachal Weather News: हिमाचल में फिर गिरा पारा, ताजा बर्फबारी से 265 सड़कें बंद, बारिश को लेकर है ये अपडेट