Himachal Pradesh: इस साल 26 जनवरी को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस के मौके पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राज्यस्तरीय समारोह होगा. इस राज्यस्तरीय समारोह में सुबह 11 बजे प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल झंडा फहराएंगे. इस दौरान उनके साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा हिमाचल पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा और संजय अवस्थी भी मौजूद रहेंगे. राज्यस्तरीय समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा.


कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम?


11:00 बजे- राज्यपाल का आगमन


11:02 बजे- ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान


11:05 बजे- परेड का निरीक्षण


11:10 बजे- मार्च पास्ट


11:20 बजे- सांस्कृतिक कार्यक्रम


हमीरपुर में उपमुख्यमंत्री करेंगे झंडारोहण


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष धर्मशाला में झंडारोहण करेंगे. उनके साथ खेल मंत्री यादविंदर गोमा और मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल मौजूद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हमीरपुर में झंडारोहण करेंगे. इसके अलावा नाहन में स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल और हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार मौजूद रहेंगे. ऊना में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, मंडी में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और चंबा में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी झंडारोहण करेंगे.


बिलासपुर में झंडारोहण करेंगे राजेश धर्माणी


हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री केलांग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह रिकांगपिओ और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सोलन में झंडारोहण करेंगे. विक्रमादित्य सिंह के साथ मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार भी मौजूद रहेंगे. तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बिलासपुर और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर कुल्लू में झंडारोहण करेंगे.


राज्यस्तरीय समारोह के लिए तैयारियां शुरू


शिमला में होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह के लिए तैयारी पूरी हो गई हैं. गणतंत्र दिवस समारोह पर भारतीय सेना, हिमाचल पुलिस, हिमाचल होमगार्ड के साथ अन्य राज्यों के जवान परेड में हिस्सा लेंगी. गणतंत्र दिवस की परेड में महिला पुलिस जवान भी हिस्सा लेंगी. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय समारोह में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के अलग-अलग रंग भी नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें- HP News: दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले विक्रमादित्य सिंह, जानें मुलाकात में क्या रहा खास?