Republic Day 2025: शिमला में होगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, 27 दल करेंगे परेड, दिखेंगी ये खास झांकियां
Republic Day 2025: हिमाचल प्रदेश में इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह शिमला में होगा. इस दौरान 27 दल परेड करेंगे और पहाड़ की संस्कृति की झांकी भी नजर आएगी.
Himachal Pradesh News: इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हिमाचल में इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम शिमला में होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला करेंगे. इस समारोह में परेड करने वाले टुकड़ियों और प्रदर्शित होने वाली झांकियां ज्ञानवर्धक होंगी. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
साल 2024 में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे. समारोह में दोनों नेताओं की एक साथ बैठे हुए तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी. जिला शिमला उपयुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के मौके पर 27 दल परेड करेंगे.
ये टुकड़ियां करेंगी परेड
गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में जे एंड के राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस के महिला और पुरुष टुकड़ियां, सेना पाईप बैंड, यातायात पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होम गार्ड बैंड, पूर्व सैनिकों का दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, आपदा प्रबंधन समूह और पुलिस डॉग स्क्वायड शामिल होगा. परेड के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी और एएसपी नोडल अधिकारी होंगे. वहीं 22 जनवरी से 24 जनवरी से सभी टुकड़ियां परेड का पूर्वाभ्यास करेंगी. इसके बाद 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी.
ये झांकियां होंगी शामिल
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 25 विभागों की झांकियां देखने के लिए मिलेंगी. इस समारोह में 22 जे एंड के राइफल्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग, कृषि विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, पशु स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, डीआरडीए, शिक्षा विभाग, नगर निगम शिमला, उद्यान विभाग, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन विभाग, भाषा कला एवं संस्कृति विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की झांकियां शामिल की जाएगी.
इसके अलावा झांकियों में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत जिला शिमला से अन्य राज्यों के भ्रमण पर गए बच्चे, रोहड़ू की स्पैल वैली, छात्रों को एक फीसदी ब्याज पर ऋण, समेज त्रासदी में डीएनए मैपिंग की भूमिका, विंटर कार्निवाल, सीए स्टोर, मक्की की खरीद, दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, पत्तल बनाने और लंगर परोसने की झलकी भी देखने को मिलेंगी.