Karnataka Election Result 2023: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रवास पर हैं. अनुराग ठाकुर अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश का नेतृत्व करेंगे.


प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व पटल पर स्थापित किया भारत का नाम
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईमानदार नेतृत्व में भारत का नाम विश्व पटल पर स्थापित हुआ है. उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 27 फ़ीसदी लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम हुआ है. 3.5 करोड़ लोगों को पक्के मकान, 9.60 करोड मुफ्त गैस कनेक्शन और 11.50 करोड़ घरों में नल से जल सुविधा मिली है. इसके अलावा चार गुना तेजी से सड़क और तीन गुना तेजी से रेलवे ट्रैक बिछ रहे हैं. देश में रिकॉर्ड पूंजी निवेश आया है और भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.


Himachal: बंद नहीं होंगी HRTC की नाइट बस सर्विस, 18 मई को डिप्टी CM ने ड्राइवर यूनियन को बातचीत के लिए बुलाया


लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन रहा बेहतरीन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्यों के मुद्दे अलग होते हैं. साल 2018 के राज्य विधानसभा चुनाव में जिन राज्यों में भाजपा को हार मिली थी, वहां भी लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी ने सभी 25 लोकसभा सीटें जीती. मध्य प्रदेश की कुल 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की.


कांग्रेस को जल्दबाजी में बयानबाजी न करने की सलाह
कर्नाटक विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है. उन्हें कुछ भी बोलने का हक है, लेकिन बोलने में इतनी जल्दबाजी भी नहीं करनी चाहिए. साल के अंत तक तीन और राज्यों में विधानसभा चुनाव है. उन्होंने कहा कि इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और जीत हासिल करेगी.