Himachal News: ‘बीजेपी नेता सिर्फ बयान दे रहे हैं मदद नहीं‘, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का जेपी नड्डा पर निशाना
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल सरकार के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बीजेपी पर कई बड़े आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि धरातल पर तो केंद्र की ओर से कोई मदद नजर नहीं आ रही.
![Himachal News: ‘बीजेपी नेता सिर्फ बयान दे रहे हैं मदद नहीं‘, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का जेपी नड्डा पर निशाना Revenue Minister Jagat Singh Negi target BJP national president JP Nadda ANN Himachal News: ‘बीजेपी नेता सिर्फ बयान दे रहे हैं मदद नहीं‘, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का जेपी नड्डा पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/22/be6009004dc58f26a8f572155dacfc4d1692693864052743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को शिमला दौरे के दौरान हिमाचल को हर संभव मदद देने का वादा किया. नड्डा ने अपने बयान में कहा कि तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का विषय नहीं है. जब तक हिमाचल प्रदेश व्यवस्था पटरी पर नहीं लौटता, तब तक केंद्र मदद करेगी. अब हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है.
राजस्व मंत्री ने नड्डा पर कसा तंज
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जेपी नड्डा ने रविवार को 200 करोड़ रुपए जारी होने की बात कही, लेकिन अब तक हिमाचल प्रदेश सरकार को यह राशि नहीं मिली है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यह पैसा दिल्ली से चला है. संभव है कि कालका तक पहुंच गया हो.
हेलीकॉप्टर का किराया भी खुद चुका रही हिमाचल सरकार
राजस्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी नेता केवल बयान दे रहे हैं मदद नहीं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एनडीआरएफ के 200 करोड़ रुपए जारी हुए हैं. जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को जो हेलीकॉप्टर दिया जा रहा है, उसके पैसे भी प्रदेश सरकार को ही चुकाने पड़ रहे हैं. धरातल पर हिमाचल को कोई मदद नहीं मिल रही है. हर चक्कर के हिमाचल सरकार आठ लाख रुपए चुका रही है. ऐसे में धरातल पर तो केंद्र की ओर से कोई मदद नजर नहीं आ रही.
सुगमता से चल रहा सेब सीजन
वहीं, सेब सीजन को लेकर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस सीजन में ढाई करोड़ पेटी होने की उम्मीद है. इस साल फसल को भारी नुकसान हुआ है. सेब का साइज भी कम है. इसके अलावा बारिश की वजह से सेब को कई बीमारियां अभी लगी हैं. कालका-शिमला नेशनल हाईवे बार-बार बंद हो रहा है. बावजूद इसके सरकार सेब सीजन को सुगमता से चलने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: Shimla: देश के लिए शहीद विजय कुमार के गांव के लोगों का जज्बा, चंद घंटे में तैयार कर दी 400 मीटर सड़क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)