Himachal Government News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu ) के नेतृत्व वाली सरकार में नई नियुक्ति हुई है. इस नई नियुक्ति के तहत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने करीबी रितेश कपरेट (Ritesh Kepret) को राजनीतिक मामलों का विशेष अधिकारी नियुक्त किया. लंबे समय से प्रदेश की नियुक्ति की चर्चाएं जोरों पर थी. सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर इन चर्चाओं पर विराम लग गया.


कपरेट ने एनएसयूआई से की थी राजनीति की शुरुआत 


रितेश कपरेट कांग्रेस के केंद्रीय संगठन और प्रादेशिक संगठन के साथ सरकार का सामंजस्य देखेंगे और कांग्रेस के पदाधिकारियों का मुख्यमंत्री के साथ तालमेल स्थापित करने के लिए काम करेंगे. रितेश कपरेट मूल रुप से जिला शिमला से संबंध रखते हैं. कपरेट ने कांग्रेस के छात्र में एनएसयूआई से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी. राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस संगठन में खिलाफ के तहत की गई नियुक्तियों में रितेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुनकर आए थे.


रितेश कपरेट CM सुक्खू के हैं करीबी


इस दौरान युवा संगठन में चुनकर आए अन्य प्रतिनिधि अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, रघुबीर सिंह बाली और आशीष बुटेल पहले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा हैं. इस कड़ी में अब रितेश कपरेट का नाम भी जुड़ गया है. कपरेट 40 साल की उम्र में ही शिमला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने का इतिहास भी बना चुके हैं. रितेश कपरेट को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का बेहद करीबी माना जाता है.


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जब चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष थे, तब रितेश कपरेट महासचिव के रूप में उनके साथ अटैच थे और उनके सभी कार्यक्रम भी कॉर्डिनेट कर रहे थे. रितेश कपरेट को संगठन का व्यक्ति माना जाता है. कांग्रेस के विभिन्न संगठनों में काम कर चुके रितेश कपरेट का लंबा सांगठनिक अनुभव है.


ये भी पढ़ें: Himachal: हिमाचल में कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने पर CM सुक्खू ने कही ये बात