Himachal Pradesh News: शिमला में पुलिस के सामने हर सीजन में नई चुनौती होती है. ऐसे में हर सीजन में पेश आने वाली समस्याओं के मुताबिक ही पुलिस को प्लान तैयार करना पड़ता है. साल 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए शिमला पुलिस ने सीजन के मुताबिक वैज्ञानिक प्लान तैयार किया. इसका असर ग्राउंड जीरो पर नजर भी आया है. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि साल 2022 में जिला शिमला में 355 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जबकि साल 2023 में यह आंकड़ा घटकर 300 पर आ गया. इसी तरह साल 2022 में 168, जबकि साल 2023 में 129 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई. इसके अलावा इन सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों की संख्या में भी गिरावट आई है.


घायलों की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट
साल 2022 में 692, जबकि साल 2023 में 484 लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए. साल भर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 15 फीसदी, दुर्घटनाओं में मौत के मामलों में 25 फीसदी और घायलों की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जिला शिमला में सेब सीजन के दौरान भी सड़क दुर्घटनाओं में 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. 


सफल रहा शिमला पुलिस का वन मिनट ट्रैफिक प्लान!
शिमला शहर की सड़क बेहद संकरी हैं. ऐसे में यहां गाड़ियों की संख्या बढ़ने की स्थिति में ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो जाती है. ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए इस बार शिमला पुलिस ने वन मिनट ट्रैफिक प्लान लागू किया. इसका असर ग्राउंड जीरो पर नजर आया और पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा गाड़ियों की आवाजाही के बावजूद शहर की सड़कों में जाम की समस्या भी कम देखी गई. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने दावा किया कि शिमला पुलिस का यह प्लान पूरी तरह विज्ञान पर आधारित है और इसी वजह से ग्राउंड जीरो पर इसकी सफलता भी नजर आई.


यह भी पढ़ें: Divya Pahuja Murder Case: कौन थी दिव्या पाहुजा? जिसकी गुरुग्राम में गोली मारकर हुई हत्या, जानें सबकुछ