HP News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी इलाके में रोडरेज का मामला सामने आया है. यहां कालका से शिमला की ओर आ रही पंजाब रोडवेज की बस और एक निजी बस कार ड्राइवर के बीच बहस हो गई. यह बहस कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर पास लेने को लेकर शुरू हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि बस ड्राइवर बीच एनएच पर खड़ा होकर कार ड्राइवर के साथ बहस करने लगा. काफी देर तक बस ड्राइवर कार के आगे खड़ा होकर बहस करता रहा.
काफी देर तक पंजाब रोडवेज का बस ड्राइवर ऊंची आवाज में कार ड्राइवर को बाहर आने के लिए कहता रहा. कार ड्राइवर बाहर नहीं निकला. इसके बाद बस ड्राइवर कार की बोनट पर लेट गया. तभी कार ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर बस ड्राइवर को करीब 50 मीटर तक घसीट दिया. इससे पहले की कार आगे बढ़ती, सामने से एक दूसरी गाड़ी आ गई. इसके बाद ड्राइवर को कार्य रोकनी पड़ी. गनीमत रही कि इस घटना में कार ड्राइवर को कोई चोटें नहीं आई.
मौके पर मौजूद लोगों ने की गाड़ी तोड़फोड़
जैसे ही सामने आ रही कार की वजह से कार ड्राइवर को रुकना पड़ा. इसके तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार के पीछे भाग कर उसे रोका और मौके पर ही मौजूद कुछ लोगों ने कार के साथ तोड़फोड़ भी की. लोगों ने गाड़ी का पिछला शीशा चकनाचूर कर दिया. फिलहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वीडियो में नजर आ रहा है कि पंजाब रोडवेज का ड्राइवर कार से पास लेना चाह रहा था, लेकिन सामने से गाड़ी आने की वजह से पास नहीं हो सका. इसकी वजह से ही दोनों के बीच बहस शुरू हुई और देखते ही देखते बड़ी घटना में तबदील हो गई. हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें किसी को भी चोटें नहीं आई है. शिमला पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Landslide in Mandi Himachal: चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर लैंडस्लाइड, ट्रैफिक जाम, वाहनों की लगी लंबी कतारें