हिमाचल: अब HRTC के MD का कार्यभार संभालेंगे IAS निपुण जिंदल, दिल्ली गए रोहन चंद ठाकुर
Himachal Pradesh News: निपुण जिंदल अब HRTC के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. उन्हें यह ज़िम्मेदारी रोहन चंद ठाकुर के दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद दी गई है.

Himachal Pradesh News: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी निपुण जिंदल अब हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे. पूर्व में प्रबंध निदेशक रहे रोहन चंद ठाकुर प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा चुके हैं.
उनके दिल्ली जाने के बाद राज्य सरकार ने यह ज़िम्मेदारी निपुण जिंदल को सौंपी है. निपुण जिंदल मौजूदा वक़्त में आयुष विभाग के भी डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वे डिजिटल टेक्नोलॉजी और गवर्नेंस के निदेशक के पद पर भी तैनात हैं.
जिंदल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
निपुण जिंदल इससे पहले लंबे वक़्त तक जिला कांगड़ा के उपायुक्त भी रहे हैं. यहां उपायुक्त रहते हुए निपुण जिंदल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. जिंदल हिमाचल प्रदेश के चर्चित IAS अधिकारियों में भी शामिल हैं. अब उन पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की गाड़ी को आगे बढ़ाने का भी ज़िम्मा रहने वाला है.
बीते कुछ वक़्त से हिमाचल पथ परिवहन निगम लगातार अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहा है. इस आय को अनवरत आगे बढ़ाने के साथ कर्मचारियों को वक़्त पर वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन देते रहना भी उनके सामने बड़ी चुनौती रहने वाली है. हिमाचल पथ परिवहन निगम परिवहन विभाग के तहत काम करता है और इस विभाग का ज़िम्मा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास है.
HRTC का 50 साल पुराना इतिहास
देश की स्वतंत्रता के समय हिमाचल प्रदेश को 15 अप्रैल, 1948 को उत्तर-पश्चिमी हिमालय के 33 पहाड़ी राज्यों के विलय से C-श्रेणी के राज्य के रूप में बनाया गया था. जुलाई, 1949 में प्रदेश में यात्री और माल सेवाओं का राष्ट्रीयकरण किया गया.
साल 1958 के दौरान पंजाब, हिमाचल प्रदेश और रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से सड़क परिवहन निगम अधिनियम, 1950 के तहत एक निगम 'मंडी-कुल्लू सड़क परिवहन निगम' की स्थापना की गई थी. इसका उद्देश्य मूल रूप से पंजाब और हिमाचल राज्यों में संयुक्त मार्गों पर संचालन करना था.
साल 1966 में पंजाब राज्य के पुनर्गठन के बाद बदलाव
साल 1966 में पंजाब राज्य के पुनर्गठन के साथ पंजाब के कुछ पहाड़ी क्षेत्रों को हिमाचल में मिला दिया गया. मंडी-कुल्लू सड़क परिवहन निगम के परिचालन क्षेत्र पूरी तरह से विस्तारित हिमाचल राज्य में आ गए. 2 अक्टूबर, 1974 को हिमाचल प्रदेश सरकार परिवहन को मंडी-कुल्लू सड़क परिवहन निगम में मिला दिया गया. इसके बाद इसका नाम बदलकर आज भी हिमाचल पथ परिवहन निगम के रूप में जाना जाता है.
हिमाचल में कुदरत का तांडव! भारी बारिश-बर्फबारी से 218 सड़कें ठप, कई जिलों का संपर्क टूटा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

