Himachal Politics: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद महीने का वक्त रह गया है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के 400 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नेता भी चारों सीट जीतने को लेकर खासे आश्वस्त हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने चारों सीट पर जीत हासिल करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की जीत तय है.


बुधवार (7 फरवरी) को शिमला से राज्य सचिवालय में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि भगवान राम पर सभी की आस्था है. भगवान राम पूरे देश के आराध्य हैं. हिमाचल प्रदेश तो देवभूमि है. यहां के भी हर निवासी की आस्था भगवान श्री राम में है. रोहित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता यह जानती है कि भगवान राम राजनीति से ऊपर हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के विकास के नाम पर वोट देगी. उन्होंने चारों सीट पर जीत हासिल करने की बात कही है.


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लगाए बीजेपी पर आरोप


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि साल 2021 के उपचुनाव में भी बीजेपी जीत के दावे करती थी, लेकिन तब भी कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार होने के बावजूद तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर जीत हासिल की. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को बहुमत मिला. साल 2023 में हुए नगर निगम शिमला के चुनाव में भी कांग्रेस ने एकतरफा जीत हासिल की. अब साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता सिर्फ भगवान राम के नाम पर राजनीति ही करने का काम करते हैं.


बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी पार्टी यानी कांग्रेस हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने वाली है. इसलिए वह चारों सीट जीतने को लेकर खासे आश्वस्त हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत तय है.


ये भी पढ़ें: Kinnaur Accident: हिमाचल में लापता बेटे को ढूंढने के लिए पिता ने किया एक करोड़ के इनाम का एलान, तीन दिन पहले सतलुज में गिरी थी कार