Himachal News: हिमाचल प्रदेश में इस साल भी मॉनसून जमकर तबाही मचा रहा है मानसून में हो रही बारिश की वजह से अब तक सरकारी संपत्ति को 319.96 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 41 लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं. मॉनसून के दौरान 74 लोग घायल हुए, जबकि चार अब भी लापता हैं. इसके अलावा 353 पशुओं की भी जान चली गई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, नौ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए जबकि 48 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. इसके अलावा बारिश की वजह से 28 पशुघर भी तबाह हुए हैं.


किस विभाग को हुआ कितना नुकसान?


मॉनसून में हुई बारिश के दौरान जल शक्ति विभाग को 125.31 करोड़ रुपए, लोक निर्माण विभाग को 163.52 करोड़ रुपए, बिजली विभाग को 0.92 करोड़ रुपए, बागवानी विभाग को 26.22 करोड़ रुपए और शहरी विकास विभाग को 0.38 करोड रुपए का नुकसान हुआ है. इस तरह हिमाचल प्रदेश सरकार अब तक 319.96 करोड़ रुपए का नुकसान झेल चुकी है. आने वाले वक्त में और अधिक बारिश की संभावना है. ऐसे में प्रदेश सरकार का यह नुकसान और ज्यादा बढ़ेगा.


बीते सालों में कितना हुआ था नुकसान?


मानसून के चलते बीते कुछ सालों से प्रदेश सरकार को लगातार करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है. साल 2017 में 896.84 करोड़ रुपए , साल 2018 में 1562.78 करोड़ रुपए, साल 2019 में 1079.87 करोड़ रुपए, साल 2020 में 867.21 करोड़ रुपए, साल 2021 में 1151.70 करोड़ रुपए और 2022 में 2509.68 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. इसी तरह बीते छह सालों में 2 हजार 089 लोग और 3 हजार 675 पशु अपनी जान गवा चुके हैं. साल 2017 में 338, साल 2018 में 343, साल 2019 में 218, साल 2020 में 279, साल 2021 में 476 और साल 2022 में 435 लोगों की मौत हुई. इसके अलावा साल 2017 में 199, साल 2018 में 1 हजार 283, साल 2019 में 568, साल 2020 में 181, साल 2021 में 552 और साल 2022 में 980 पशुओं की जान गई.


ये भी पढ़ें:- कांग्रेस के अंदर कितनी भाजपा? नेताओं की 'जयश्रीराम' वाली पोस्ट के क्या हैं सियासी मायने?