Himachal Pradesh: रूस का प्रेमी और यूक्रेन की प्रेमिका, हिमाचल में हिन्दू रीति रिवाज से रचाई शादी, दिया ये संदेश
Dharamshala News: दोनों की शादी में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी कराई. उन्हें बिल्कुल अपने घर जैसा महसूस हो इसके लिए हिमाचली लोक संगीत का भी आयोजन किया गया.
Mcleodganj News: रूस और यूक्रेन इस समय एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं. दोनों देशों के बीच लंबे समय से जारी जंग में अब तक हजारों आम नागरिक मारे जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वहां के आम लोगों के मन में एक दूसरे के प्रति प्यार कम नहीं हुआ है. इसकी एक बानगी हमें हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में देखने को मिली, जहां मंगलवार को रूस के रहने वाले लड़के और यूक्रेन की रहने वाली लड़की ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की.
अग्नि के साथ फेरे लेकर खाईं जन्म-जन्मों तक साथ निभाने की कसमें
दोनों ने न केवल अग्नि के साथ फेरे लेकर एक-दूसरे का जन्मों-जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं, बल्कि उन्होंने मंत्रों का उच्चारण भी किया. दोनों प्रेमी युगलों ने नारायण मंदिर दिव्य आश्रम खड़ौता में शादी की और इसके बाद भगवान का आशीर्वाद लिया. दोनों की शादी में स्थानी लोग बराती और घराती बने और उन्हें शादी की शुभकामनाएं दीं.
मकलोडगंज में रहने के दौरान बढ़ी नजदीकियां
दोनों का विवाह दिव्य आश्रम खड़ौता के प्रसिद्ध पंडित संदीप शर्मा ने पढ़ा, जबकि विनोद शर्मा और उनके परिवार ने कन्यादान कर सभी वैवाहिक कार्य को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मूल रूप से रूस के रहने वाले सर्गेई नोविकोव, जिन्होंने अब इजरायल की नागरिकता ले ली है और यूक्रेन की रहने वाली एलोना ब्रामोका अब एक-दूसरे के हो चुके हैं. दोनों लंबे समय से धर्मशाला के मकलोडगंज में रहते हैं. यहीं पर रहते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दोनों ने शादी कर दी. विवाह समारोह में रहने वाले लोगों के लिए कांगड़ी धाम का भी आयोजन किया गया. साथ ही लोक वाद्य यंत्र विन बाजे में दूल्हा-दुल्हन संग सभी मौजूद लोगों ने गद्दीयाली गीतों में नाटी भी डाली. शादी के बाद दोनों बेहद खुश हैं.
यह भी पढ़ें: