नशा मुक्त हिमाचल! क्रिकेट के मैदान में उतरे CM सुक्खू, दो चौकों के साथ 38 बॉल खेलकर बनाए 27 रन
Himachal Pradesh News शिमला में शनिवार को आयोजित सद्भावना कप के दो मैच खेले गए. इस सद्भावना कप का उद्देश्य 'नशा मुक्त हिमाचल' है. पहला मैच गवर्नर इलेवन और प्रेस इलेवन के बीच खेला गया.
CM Sukhu On Cricket Ground: हिमाचल प्रदेश के बड़े सियासतदान आज अपनी सियासी पिच छोड़कर क्रिकेट के मैदान में नजर आए. शिमला में शनिवार को आयोजित सद्भावना कप के दो मैच खेले गए. इस सद्भावना कप का उद्देश्य 'नशा मुक्त हिमाचल' है. पहला मैच गवर्नर इलेवन और प्रेस इलेवन के बीच खेला गया. इस मैच में गवर्नर इलेवन की टीम ने जीत हासिल की.
गवर्नर इलेवन टीम की तरफ से IAS विवेक भाटिया और IAS आविद हुसैन की जोड़ी ने 198 रन की साझेदारी बनाई. दोनों की धुआंधार बैटिंग से गवर्नर इलेवन ने 255 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. आविद हुसैन ने सबसे अधिक 117 रन बनाए. उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं विवेक भाटिया ने 58 गेंदों में 106 रन बनाए. 255 रनों का पीछा करने उतरी प्रेस इलेवन की टीम 75 रनों पर ऑल आउट हो गई और उन्हें 181 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
नशे की जंजीरों को तोड़ो, खेल के मैदान में अपनी उड़ान भरो।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 7, 2024
हमारी सरकार युवा पीढ़ी को नशे से बचाकर उन्हें एक नई दिशा दिखा रही है, ताकि वे अपने सपनों को सच कर सकें।
खेल केवल ताकत नहीं, यह आत्मविश्वास, ऊर्जा और उत्साह का संगम है। ये वो मार्ग है, जिसके जरिए आप अपने और परिवार के जीवन… pic.twitter.com/XH8OVjHXj6
क्रिकेट के मैदान में CM सुक्खू
सद्भावना कप का दूसरा मैच चीफ जस्टिस इलेवन और चीफ मिनिस्टर इलेवन के बीच खेला गया. चीफ मिनिस्टर इलेवन की अगुवाई मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. मुख्यमंत्री ने खुद 38 बॉल पर 27 रन बनाए. कुल 15 ओवर के मैच में मुख्यमंत्री 14वें ओवर तक मैदान में डटे रहे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ ओपनिंग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. हंसराज मैदान में उतरे. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर डॉ. हंसराज रन आउट हो गए और इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.
उन्होंने सिर्फ दो ही रन बनाए. इसके अलावा संजय अवस्थी ने 4 रन, विनोद सुल्तानपुरी ने 4 रन, विनोद कुमार ने 4, सुदर्शन बबलू ने 26 रन, हरदीप बाबा ने 10 रन, केवल सिंह पठानिया ने एक और मलेंद्र राजन ने 8 रन बनाए.
चीफ जस्टिस इलेवन ने चीफ मिनिस्टर इलेवन को हराया
वहीं चीफ जस्टिस इलेवन ने 110 रनों का पीछा करते हुए 12वें ओवर की दूसरी गेंद में ही जीत दर्ज कर ली. विकास भारद्वाज ने नॉट आउट रहते हुए 36 बॉल में 52 रन बनाए. न्यायाधीश बिपिन चंद्र नेगी ने नाबाद 12 रन बनाए, बाकी निशांत वर्मा शून्य पर पवेलियन लौटे.
न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने 34 रन ही बनाए. चीफ जस्टिस इलेवन की तरफ से फील्डर राकेश चौहान ने तीन कैच लिए और एक रन आउट कर बेहतरीन फील्डिंग की. चीफ मिनिस्टर इलेवन की ओर से डॉ. हंसराज ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट, विनोद कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट, सुदर्शन बबलू ने 3 ओवर में 29 रन, संजय अवस्थी एक ओवर चार गेंदों में 28 रन और मलेंद्र राजन ने एक ओवर में दस रन दिए. अब रविवार को सद्भावना कप का फाइनल मुकाबला गवर्नर इलेवन और चीफ जस्टिस इलेवन के बीच खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें: ABVP ने सुक्खू सरकार को बताया शिक्षा विरोधी, विधानसभा घेराव के साथ उग्र आंदोलन की दी चेतावनी