Sanatana Dharma Row: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधा. I.N.D.I.A गठबंधन को घमंडिया गठबंधन करार देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ लगातार दिए जा रहे बयान इस गठबंधन की घटिया मानसिकता को दर्शाते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बात पर देश के तमाम कथित बुद्धिजीवी खामोश रहकर समर्थन कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि सनातन धर्म को मिटाने का सपना देखने वालों को यह समझना चाहिए कि हजारों वर्षों से कई बुरी शक्तियों ने सनातन को मिटाने की कोशिश की, लेकिन वह इस कोशिश में खुद ही मिट गए.


सीएम सुक्खू पर भी साधा निशाना 


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सनातन के खिलाफ उल्टी-सीधे बातें करने वाले नेताओं के खिलाफ हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को भी अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस के नेताओं को यह बताना चाहिए कि आखिर वे सनातन के खिलाफ अपने सहयोगियों की इस तरह की टिप्पणी पर क्या राय रखते हैं? जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तो हिमाचल का चुनाव जीतने के बाद खुद ही ऐसी बातें कही थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में जाकर बेहद गर्व के साथ कहा कि हिमाचल में 97 फीसदी हिंदुत्व की विचारधारा को हराकर वे सत्ता में आए हैं. इस तरह के बयान का असर हिमाचल ने भी खूब देखा है.


'सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी हो बंद'


पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष को सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने का यह काम बंद करना चाहिए. किसी संप्रदाय की भावनाओं को आहत करने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन के नेता एक के बाद एक सनातन धर्म के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस सब की कर्ता-धर्ता कांग्रेस है, जो जानबूझकर बिलकुल खामोश बैठी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में यह सब नहीं चलेगा और इसका जवाब देश-प्रदेश की जनता को देना ही होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के साथ है या फिर उनके खिलाफ?