हिमाचल के सभी जिलों में देवभूमि संघर्ष समिति का प्रदर्शन आज, जानें क्या है वजह?
Devbhoomi Sangharsh Samiti Protest: हिमाचल के सभी जिलों में आज देवभूमि संघर्ष समिति द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह 11 बजे से प्रदर्शन होगा.
Shimla Mosque Latest Update: हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों पर देवभूमि संघर्ष समिति आज धरना प्रदर्शन करेगी. यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे शुरू होगा. सभी जिलों में होने वाले प्रदर्शनों में से शिमला जिला मुख्यालय पर होने जा रहे प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. यहीं से राज्य भर में आंदोलन की शुरुआत हुई थी. राजधानी शिमला के डीसी ऑफिस चौक पर देवभूमि संघर्ष समिति के कार्यकर्ता जुटकर प्रदर्शन करेंगे.
11 सितंबर को संजौली में हुआ था बड़ा प्रदर्शन
इससे पहले 11 सितंबर को शिमला के संजौली इलाके में हिंदू संगठनों ने बड़ा प्रदर्शन किया था. एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने यहां धारा- 163 लागू की थी. यहां पांच या पांच से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी थी. इसके बावजूद, यहां हजारों प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने यहां वॉटर कैनन के इस्तेमाल के साथ लाठीचार्ज भी किया. जवाब में प्रदर्शनकारियों की ओर से भी पुलिस पर पथराव किया गया था. देवभूमि संघर्ष समिति धरना प्रदर्शन के जरिए तीन मुख्य मांगें कर रही है.
क्या हैं देवभूमि संघर्ष समिति की मुख्य मांगें?
• भारत सरकार से वक्फ बोर्ड को समाप्त करने की मांग.
• हिमाचल में बन रही अवैध मस्जिदों और मजारों के निर्माण पर रोक.
• अवैध घुसपैठियों को रोकने हेतु प्रशासन को ज्ञापन.
• संजौली मस्जिद मामले के जल्द निपटारा किया जाए.
राज्य में 5 अक्टूबर के बाद जेल भरो आंदोलन
हिमाचल प्रदेश देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने कहा कि राज्य भर के सभी मुख्यालय में यह धरना प्रदर्शन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि देवभूमि संघर्ष समिति जिला उपायुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक और नगर निगम शिमला के आयुक्त का घेराव करेगी. देवभूमि संघर्ष समिति शांतिपूर्वक तरीके से अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखेगी. प्रशासन से अपील की जाएगी कि इन सभी मांगों पर विशेष ध्यान दिया जाए. जल्द से जल्द इस मामले का निपटारा हो.
बता दें कि 5 अक्टूबर को नगर निगम आयुक्त के कोर्ट में संजौली मस्जिद के मामले में सुनवाई होनी है. देवभूमि संघर्ष समिति चाहती है कि इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले को टालने की कोशिश की जाती है और जन भावनाओं के मुताबिक फैसला नहीं आता है, तो 5 अक्टूबर के बाद राज्य भर में जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी.
यह भी पढ़ें: शिमला फॉर पीस एंड हार्मनी' के तहत निकाला गया सद्भावना मार्च, शहर के लोगों से की गई खास अपील