Shimla Masjid: हिमाचल के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण मामले में आज से मस्जिद कमेटी ने अवैध हिस्सा गिरने का काम शुरू कर दिया है. कमेटी के इस फैसले को कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सही बताते हुए कमेटी के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से पहले ही नगर निगम कोर्ट को अवैध हिस्सा गिरने की बात कही गई थी और आज इस प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है. 


उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर भाईचारे का माहौल बनाए रखना और प्रदेश के 70 लाख लोगों के हितों की रक्षा करना ही सरकार का दायित्व है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में ऐसा माहौल नहीं बनने दिया जाएगा जिससे भाईचारे में किसी भी तरह की गिरावट न आए.






विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर भाईचारा हमेशा बना रहे यही हमारा दायित्व है. प्रदेश के 70 लाख लोगों की हितों की रक्षा करना प्राथमिकता है. कमेटी के अवैध निर्माण को गिराने को लेकर और समय मांगने पर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कमेटी को नगर निगम कोर्ट में एक एप्लीकेशन दायर करनी चाहिए इसके बाद नगर निगम कोर्ट यह निर्धारित करेगा कि उन्हें अवैध निर्माण को गिराने के लिए और समय दिया जाएगा या नहीं.


इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में VC की नियुक्ति के लिए बनी नई सर्च कमेटी, दौड़ में कौन-कौन शामिल?