Shimla Sanjauli Mosque: विश्व भर में हिमाचल प्रदेश की पहचान एक शांतिप्रिय राज्य के रूप में है. यहां घूमने के लिए आने वाले पर्यटक खूबसूरती के साथ शांति को भी खूब पसंद करते हैं. लेकिन, बीते दिनों मस्जिद विवाद को लेकर शिमला में जो कुछ हुआ. उसने यहां की शांति को भंग करने का काम किया. आम लोगों की भावना रोष में तबदील हुई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. इसका असर शिमला और अन्य इलाकों के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा. 11 सितंबर को शिमला शहर से जो तस्वीर देशभर पर देखी गई, उसके बाद हर किसी के मन में यह सवाल है कि अब शिमला में माहौल कैसा है?
शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद को लेकर हुए विवाद को अब पांच दिन का वक्त बीत चुका है. शिमला शहर में माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण है. लॉन्ग वीकेंड के बीच बड़ी संख्या में यहां पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. साधारण तौर पर लोगों आवाजाही कर रहे हैं. कर्मचारी दफ्तर जा रहे हैं और बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल-कॉलेज पहुंच रहे हैं. लोगों का कारोबार भी सामान्य चल रहा है. शिमला पुलिस भी लोगों की सुरक्षा के प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. ऐसे में शिमला आना पूरी तरह सुरक्षित है और यहां असुरक्षा का कोई सवाल पैदा नहीं होता.
CM सुक्खू ने भी किया है पर्यटकों का स्वागत
बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस संबंध में सर्वदलीय बैठक की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों का तहदिल से स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है और यहां माहौल शांतिपूर्ण है. ऐसे में यहां आना पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने शिमला और अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले लोगों का तहदिल से स्वागत किया है.
प्रदेश में मौसम भी है सुहावना
हिमाचल प्रदेश में जल्द ही मानसून भी अलविदा कहने वाला है. सोमवार को भी सुबह से ही राज्य के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिली हुई है. नीला आसमान पहाड़ों की खूबसूरती पर चार चांद लग रहा है. आने वाले दिनों में भी राज्य में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. अक्टूबर महीने में नवरात्रि के दौरान यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ना शुरू होगी. इसके बाद भी राज्य में पर्यटन सीजन की भी शुरुआत हो जाएगी. इस साल भी टूरिस्ट सीजन के दौरान बड़ी संख्या में सैलानियों की आमद बढ़ने की उम्मीद है.