Shimla Mosque Row: हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण का मुद्दा गरमाया हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने यहां धारा 163 लागू की हुई है और लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगी है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील है. बावजूद इसके यहां विरोध-प्रदर्शन किया गया. ढल्ली सुरंग से संजौली चौक तक प्रदर्शन चल रहा है.
इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने शुरू से ही मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया जबकि उनके मंत्री ही विधानसभा में कह रहे हैं कि अवैध निर्माण हुआ है.
बल प्रयोग से नहीं रोक पाएंगे जनभावना- जयराम ठाकुर
उन्होंने आगे सीएम सुक्खू पर हमला करते हुए कहा, ''विधानसभा के अंदर कांग्रेस के मंत्री कहते हैं कि अवैध निर्माण हुआ है और उसे तोड़ना चाहिए. उसके साथ साथ सीएम ने कहा कि हम कार्रवाई करेंगे. कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ऐसे हजारों अवैध निर्माण हुए हैं. मैंने कहा कि हजारों की गिनती में इसको नहीं डालना चाहिए.यह जनभावना का मामला है. इसका समाधान करना चाहिए.'
क्या है संजौली विवाद?
यह विवाद 2010 से पहले का है जब पहले दुकान का निर्माण किया गया था, लेकिन बाद में इसमें मस्जिद का विस्तार कर दिया गया. यह हिमाचल प्रदेश सरकार की जमीन बताई जा रही है जिसपर मस्जिद है. हालांकि इमाम का दावा है कि यह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है.
मामले में चल रही सुनवाई
इस मामले में 7 सितंबर को नगर निगम के कार्यालय में सुनवाई हुई. 2010 से लेकर अब तक 45 सुनवाई हो चुकी है. इस मामले में नगर निगम शिमला के वकील, वक्फ बोर्ड के वकील और स्थानीय लोगों के वकील पेश हुए. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान वक्फ बोर्ड और मस्जिद कमिटी से पूछा कि कैसे एक मंजिला मस्जिद पांच मंजिला इमारत बन गई.
बता दें कि 2019 तक मस्जिद में चार मंजिल जोड़ दी गई थी. मामले में अगली सुनवाई अब 5 अक्टूबर को होगी. इस विवाद के बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने कहा कि हम इसे स्थानीय विवाद मानकर चल रहे हैं. इसी के मद्देनजर सभी तैयारियां भी की जा रही हैं.
विधानसभा में मंत्री के बयान से विवाद
हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने 4 सितंबर को शिमला के संजौली मस्जिद के निर्माण मामले में जांच की मांग की थी. उन्होंने विधानसभा में कहा था कि मस्जिद के अवैध निर्माण के कारण इलाके में तनाव की स्थिति है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि मस्जिद सरकार की जमीन पर बनाई गई है. यह मामला 14 वर्षों से विचाराधीन है.
सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं हिंदू संगठन के नेता
पांच सिंतबर को हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने मस्जिद को गिराने की मांग की. वहीं, 11 सितंबर यानी आज सुबह 11 बजे हिंदू संघर्ष समिति हिमाचल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. हिंदू संगठन इस अस्तित्व और धर्म की लड़ाई बता रहे हैं.
हिमाचल की आबादी में कितने प्रतिशत हिंदू और मुसलमान
हिमाचल में 2011 की जनगणना के अनुसार हिंदुओं की आबादी 65,3,.765 है. 2001 की तुलना में हिंदू आबादी में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं मुस्लिम आबादी 1,49,881 है जो कि 2001 की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़ी. सिखों की आबादी 79,896 है और उनकी आबादी में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. ईसाईयों की आबादी 12,646 है जिसमें 65 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें- Shimla Mosque Row: संजौली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, प्रदर्शनकारियों को रोकने का लगा आरोप