Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह अपने बयान पर फंसते हुए नजर आ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को ही एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि उत्तर प्रदेश के तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी दुकानों पर फोटो युक्त पहचान पत्र लगाना अनिवार्य होगा.
इस पर हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के मुख्य संसदीय सचिव और हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि दुकानों पर नाम और फोटो वाला बयान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का व्यक्तिगत बयान है. इस बयान को सरकार के साथ जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
सोशल मीडिया पर कोई बात कहना भी निजी विचार
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी नेता जो कुछ लिखते हैं, वह उनका व्यक्तिगत मत होता है. अवस्थी ने कहा कि जब जिम्मेदारी बड़ी होती है, तो सोच भी बड़ी रखनी चाहिए. संजय अवस्थी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का इस तरह का कोई दृष्टिकोण नहीं है. गौर हो कि मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के सबसे करीबी नेताओं में शुमार हैं.
कमेटी की सिफारिश पर राज्य सरकार करेगी विचार
संजय अवस्थी ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जो कहा, वह सरकार का मत नहीं है. ऐसा भी हो सकता है कि उनके बयान की गलत व्याख्या कर दी गई हो. अवस्थी ने कहा कि यह तो विक्रमादित्य ही स्पष्ट कर सकते हैं कि उन्होंने किस संदर्भ में यह बयान दिया था. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है. यही कमेटी इस पूरे मामले में फैसला लेगी. अभी तक प्रदेश सरकार ने वेंडर्स के अपनी दुकानों पर नेम प्लेट या अन्य पहचान अनिवार्य रूप से लगाने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है.
हर पहलू पर संवेदनशीलता के साथ विचार होगा- अवस्थी
मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा कि हिमाचल मंत्रिमंडल की ओर से इन सिफारिशों पर विचार के बाद ही फैसला लिया जाएगा. इस मामले के हर पहलू पर संवेदनशीलता के साथ विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्ट्रीट वेंडर्स से संबंधित मुद्दों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस बारे में फैसला लेने से पहले सभी सुझावों पर संवेदनशीलता से विचार किया जाएगा. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से कांग्रेस आलाकमान की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर अवस्थी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.