'कांग्रेस से एक साल का हिसाब मांगने वाली BJP ये भूल गई है कि...', संजय अवस्थी का विपक्ष पर निशाना
Himachal Lok Sabha Election: हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में युवाओं को नौकरियां ‘जॉब ऑन सेल’ के आधार पर दी जा रही थीं.
!['कांग्रेस से एक साल का हिसाब मांगने वाली BJP ये भूल गई है कि...', संजय अवस्थी का विपक्ष पर निशाना Sanjay Awasthy Himachal Congress working president targets BJP and Praise Sukhvinder Singh Sukhu ANN 'कांग्रेस से एक साल का हिसाब मांगने वाली BJP ये भूल गई है कि...', संजय अवस्थी का विपक्ष पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/b1e30c50d591a29bb6847cf99db328611713522091103340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में हो रहा विकास बीजेपी नेताओं को रास नहीं आया. इसी वजह से उन्होंने धन की ताकत का इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश की.
कांग्रेस सरकार से एक साल के विकास का हिसाब मांगने वाले बीजेपी के नेता यह भूल गए हैं कि उनके कार्यकाल में प्रदेश में अव्यवस्था का आलम था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के लोगों से किए गए सभी वायदों को पूरा कर रही है.
'बीजेपी सरकार में ‘जॉब ऑन सेल’ की चलती थी नीति'
संजय अवस्थी ने कहा, ''पूर्व बीजेपी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का ही काम किया. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में युवाओं को नौकरियां ‘जॉब ऑन सेल’ के आधार पर दी जा रहीं थीं, जबकि कांग्रेस सरकार ने इस व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए युवाओं को पारदर्शी तरीके से रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए.''
बौखलाहट में हैं बीजेपी नेता- अवस्थी
संजय अवस्थी के कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का ही यह परिणाम है कि पर्यटन, ऊर्जा, निर्माण और आवास जैसे क्षेत्रों के माध्यम से युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. प्रदेश में सीधी भर्ती के माध्यम से भी युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने हमेशा ही युवाओं और प्रदेश के लोगों के हितों की अनदेखी की है जबकि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लोगों को भ्रष्टाचारमुक्त, संवेदनशील और जवाबदेह प्रशासन प्रदान करना सुनिश्चित किया. सरकार की योजनाओं से हो रहे सभी वर्गों के संतुलित विकास और वंचित वर्गों के उत्थान से बीजेपी के नेता बौखलाहट में हैं और इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
हर गारंटी को पूरा करेगी सरकार- अवस्थी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया. युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना को शुरू किया.
योजना के पहले चरण में युवाओं को ई-टैक्सी चलाने के लिए 50 प्रतिशत उपदान पर परमिट उपलब्ध करवाने की पहल की गई. हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निजी भूमि पर 100 से 500 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने के लिए भी 50 प्रतिशत उपदान की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें: HP Lok Sabha Election 2024: विक्रमादित्य सिंह की RSS से बड़ी अपील, कंगना रनौत का जिक्र कर कहा- 'सनातन धर्म बचाने के लिए...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)