Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने कहा है कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पूरी तरह स्थिर है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस के पास जनमत भी है और बहुमत भी है.
संजय अवस्थी ने कहा है कि बीजेपी का असली चेहरा अब लोगों के सामने आ चुका है. सत्ता हथियाने के लिये बीजेपी कुछ भी कर सकती है. कभी अपने सिद्धांतों की दुहाई देने वाली बीजेपी अब छल कपट की राजनीति कर रही है, जो बहुत ही निंदनीय है.
कांग्रेस पूरी तरह एकजुट- अवस्थी
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं रहेगी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है, जो कभी पूरे नहीं होते.
उन्होंने कहा है कि लोकसभा की चारों सीटों के साथ छह विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस प्रकार कांग्रेस के छह नेताओं पर धन बल के साथ सुक्खू सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है, उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है.
4 जून को मजबूत और अधिक होगी सुक्खू सरकार- अवस्थी
संजय अवस्थी ने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र अब प्रदेश के लोगों के सामने पूरी तरह आ गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर कांग्रेस की गारंटियों को पूरा करने को लेकर शोर करने वाली बीजेपी ने महिलाओं को 1 हजार 500 रुपए की सम्मान निधि की गारंटी जारी करने पर रोक लगाकर उनका महिला विरोधी चेहरा सामने आ गया है.
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ओपीएस बहाल कर कांग्रेस सरकार ने अपनी पहली ही कैबिनेट में जो तोहफा कर्मचारियों को दिया है, वह ऐतिहासिक है. अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत में है. उन्होंने कहा कि 4 जून को जब उपचुनाव के परिणाम आएंगे, तब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार और अधिक मजबूत हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Sujanpur By-Election: सुजानपुर में CM सुक्खू के करीबी अरुण ठाकुर का शक्ति प्रदर्शन, राजिंदर राणा के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव