Himachal News: सतवंत अटवाल त्रिवेदी देखेंगी हिमाचल DGP का काम, 14 जुलाई तक संभालेंगी कार्यभार
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू इन दिनों छुट्टी पर हैं. इस बीच प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को सौंपी है.
DGP Satwant Atwal Trivedi: हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार साल 1996 बैच की वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी संभालेंगी. प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू 14 जुलाई तक छुट्टी पर हैं. कुंडू की छुट्टी 13 जून को शुरू हुई थी. वह 14 जुलाई के बाद ही वापस ड्यूटी पर लौटेंगे. इस बीच प्रदेश सरकार ने महिला अधिकारी को डीजीपी बनाया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. इसके अलावा पोस्टिंग का इंतजार कर रहे साल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को होमगार्ड, सिविल डिफेंस और फायर सर्विस के एडीजी पद पर तैनाती दी गई है.
14 जुलाई तक संभालेंगी कार्यभार
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को छुट्टी पर गए आज 10 दिन का वक्त बीत गया है. प्रदेश सरकार ने 10 दिन की देरी के बाद सतवंत अटवाल त्रिवेदी को यह जिम्मेदारी सौंपी. इससे पहले 9 जून को जब चंबा के सलूनी में मनोहर हत्याकांड सामने आया, उसके ठीक बाद संजय कुंडू छुट्टी पर चले गए थे. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी डीजीपी के छुट्टी पर जाने पर सवाल खड़े किए थे. साथ ही उन्होंने अब तक डीजीपी का कार्यभार किसी को न दिए जाने पर भी सरकार पर निशाना साधा था. मामले में सरकार को बैकफुट पर जाना पड़ा. अब देरी के साथ ही सही, लेकिन सरकार ने प्रदेश को कार्यकारी डीजीपी दे दिया है. मौजूदा वक्त में सतवंत अटवाल त्रिवेदी स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो की एडीजी भी हैं.
सतवंत त्रिवेदी को डीजीपी बनाए जाने की रही है चर्चा
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में जब सत्ता परिवर्तन हुआ, तब लगातार पुलिस महानिदेशक के बदले जाने की खबरें निकल कर सामने आ रही थी. क्योंकि डीजीपी संजय कुंडू के पक्ष में रहते हुए लगातार कांग्रेस पार्टी के निशाने पर रहते थे. हालांकि सात महीने का वक्त बीत जाने के बाद भी हिमाचल प्रदेश के डीजीपी को नहीं बदला गया है. डीजीपी के बदले जाने की खबरों के बीच भी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को ही डीजीपी बनाए जाने की चर्चा जोरों पर रही. इस बीच सतवंत अटवाल को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके प्रदेश में नए डीजीपी बनने की चर्चा होने और ज्यादा जोर भी पकड़ लिया है. तवंत अटवाल त्रिवेदी को भविष्य में हिमाचल प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बनाया जाता है, तो वह प्रदेश की पहली महिला पुलिस महानिदेशक होंगी.