Amritpal Singh Arrest Operation: किन्नौर में अमृतपाल सिंह की तलाश, CM ने जारी किया हाई अलर्ट, होटल-सरायों में पुलिस मार रही छापे
Waris Punjab De: एक तरफ जहां पंजाब पुलिस पूरे पंजाब में अमृतपाल को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं दूसरी ओर हिमाचल के किन्नौर के होटलों में पुलिस विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.
Kinnaur News: 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की तलाश में पंजाब पुलिस 18 मार्च से लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. पुलिस को शक है कि अमृतपाल पंजाब से निकलकर आसपास के राज्यों में जाकर छिप गया है. इसी के चलते पड़ोसी राज्यों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
किन्नौर में अमृतपाल की तलाश
खबर मिली है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (Kinnaur) में अमृतपाल सिंह की तलाश की जा रही है. किन्नौर के स्थित होटलों, सरायों, होमस्टे में इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. होटलों में रुके पर्यटकों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही शहर के कई स्थानों पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.
बस अड्डे जाने वाले यात्रियों से पूछताछ
आपको बता दें कि सरकार ने अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA), लुकआउट सर्कुलर और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इसी को लेकर किन्नौर जिला प्रशासन, पुलिस और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट सक्रिय हो गए हैं. बीते तीन दिनों से जिले के तीनों ब्लॉकों में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर देखें तो किन्नौर जिला तिब्बत बॉर्डर को जोड़ता है. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र संवेदनशील माना जा रहा है. बस अड्डे पर आने जाने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही है. कई जगहों पर नाके लगाकर दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों की तलाशी की जा रही है.
हिमाचल में हाई अलर्ट का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल में हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया है. सीएम ने पंजाब से सटे हिमाचल प्रदेश की सीमाओं के पहरे को और कड़ा करने, संदिग्धों पर नजर रखने और सिक्योरिटी को हाई अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं. इधर पुलिस अधीक्षक किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि जिले में एहतियात के तौर इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट और पुलिस के अधिकारी होटलों, होमस्टे और दूसरे राज्यों से किन्नौर आने वाले पर्यटकों की जांच कर रहे हैं.