Himachal Pradesh Corona Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना (Corona) के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने के लिए मिल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 133 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. चिंता का विषय  ये है कि मंडी  (Mandi) में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना की वजह से जान भी चली गई. 


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जान गवाने वाले बुजुर्ग कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे. हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिनों में कोरोना से दूसरी मौत है. प्रदेश में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 4 हजार 194 तक जा पहुंचा है.


कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 133 पर पहुंची


हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 133 तक पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में 621 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. इनमें 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहीं, 19 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हुए हैं. इससे पहले 31 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई थी.


अब तक 4 हजार 194 मरीजों की मौत


बीते तीन साल में हिमाचल प्रदेश में 3 लाख 12 हजार 955 मरीज कोरोना की चपेट में आए. कोरोना की वजह से प्रदेश में 4 हजार 194 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी. प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच सैंपलिंग की रफ्तार को भी तेज किया गया था. प्रदेश भर में बीते तीन साल में 50 लाख 93 हजार 643 लोगों की सैंपलिंग भी की गई. इनमें 47 लाख 80 हजार 688 लोग नेगेटिव पाए गए, जबकि 3 लाख 12 हजार 955 कोरोना पॉजिटिव हुए.


कोरोना वैक्सीनेशन में हिमाचल का बेहतरीन प्रदर्शन


हिमाचल प्रदेश ने कोरोना वैक्सीनेशन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. दोनों डोज को वैक्सीनेट करने में हिमाचल प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए प्रदेश की तारीफ की थी. हिमाचल प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 53 लाख 2 हजार 517 डोज दिए जा चुके हैं.


Himachal Budget 2023: बजट पेश होने से पहले काली पट्टी लगाकर पहुंचे विपक्ष के विधायक, कहा- 'हमें बजट से नहीं कोई उम्मीद'