Success Story: हिमाचल में सिक्योरिटी गार्ड बना म्यूजिक का असिस्टेंट प्रोफेसर, कड़ी मेहनत और लगन से पूरा किया पिता का सपना
Dinesh Kumar Success Story: सिक्योरिटी गार्ड से असिस्टेंट प्रोफेसर बनने वाले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के दिनेश कुमार ने कहा कि वह शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र और समाज की सेवा करने के लिए आगे बढ़ेंगे.
![Success Story: हिमाचल में सिक्योरिटी गार्ड बना म्यूजिक का असिस्टेंट प्रोफेसर, कड़ी मेहनत और लगन से पूरा किया पिता का सपना security guard dinesh kumar Of Kangra became assistant professor after passing ugc net exam Himachal Pradesh University ANN Success Story: हिमाचल में सिक्योरिटी गार्ड बना म्यूजिक का असिस्टेंट प्रोफेसर, कड़ी मेहनत और लगन से पूरा किया पिता का सपना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/09ef2319df475888d36bf40909e665401681310495084651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Security Guard Success Story: जीवन में सफलता हर कोई पाना चाहता है, लेकिन सफलता के लिए जरूरत होती है एकाग्रता से लक्ष्य की ओर बढ़ने की. ऐसी ही एक सफलता की कहानी है हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा (Kangra) के रहने वाले दिनेश कुमार की. दिनेश कुमार हाल ही में संगीत विषय में कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुए हैं. दिनेश की संघर्ष की कहानी बेहद प्रेरणादायक है. दिनेश कुमार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात थे. वे बीते तीन साल से यहां सुरक्षाकर्मी के पद पर सेवाएं दे रहे थे.
हाल ही में उन्होंने गार्ड रहते हुए ही यूजीसी-नेट की परीक्षा पास की और इसके बाद उनकी किस्मत चमक गई. उन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी मिल गई. इससे पहले दिनेश कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में भी सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुके हैं. दिनेश कुमार बीते नौ साल से अपनी मां के साथ शिमला में रहते हैं. उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े और बच्चों को जीवन में नई दिशा दे सके.
दिनेश कुमार ने पूरा किया पिता का सपना
दिनेश कुमार ने मेहनत और लगन के साथ अपने पिता के इस सपने को पूरा कर दिखाया है. दिनेश कुमार ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि वह शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र और समाज की सेवा करने के लिए आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी इस सफलता में पिता के सपने और मां के संघर्ष का बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि वे बचपन से ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसे में गुजर-बसर करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता. सफलता के लिए एकाग्रता से लक्ष्य प्राप्ति की तरफ आगे बढ़ना की आवश्यकता होती है.
संस्थान के इतिहास में होगी दर्ज दिनेश कुमार की उपलब्धि
सिक्योरिटी गार्ड से असिस्टेंट प्रोफेसर बने दिनेश कुमार की सफलता की खुशी मनाने के लिए यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. पीपी शर्मा ने उन्हें सम्मानित किया और उनकी शानदार उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह यूआईटी के लिए भी बेहद गौरव का क्षण है. दिनेश कुमार की यह उपलब्धि संस्थान के इतिहास में दर्ज की जाएगी जिससे बच्चों को प्रेरणा मिल सके. उन्होंने दिनेश कुमार की मां के अथक प्रयासों और संघर्षों की भी सराहना की.
ये भी पढ़ें- Watch: हिमाचल के इस गांव से फोटोग्राफर ने घूमती हुई पृथ्वी को कैमरे में किया कैद, देखें Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)