Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री दोपहर बाद शिमला से हमीरपुर के भोरंज के लिए रवाना हुए. यहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का हेलीकॉप्टर जैसे ही हेलीपैड पर लैंड होने के लिए पहुंचा, तभी अचानक बड़ी संख्या आवारा पशु हेलीपैड की तरफ दौड़ते हुए आ गए. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक और जिला उपयुक्त के हाथ पैर फूल गए. मौके पर तैनात जवानों ने पशुओं को वहां से भगाया. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हेलीकॉप्टर को कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर हवा में ही ठहरना पड़ा.


मुख्यमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला
गौरतलब है कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग बेहद संवेदनशील होती है. ऐसे में लैंडिंग के वक्त आसपास के इलाके को क्लियर करवाया जाता है. राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वीवीआईपी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के मामले में तो और भी ज्यादा एहतियात बरती जाती है. लेकिन, बावजूद इसके लैंडिंग के वक्त हेलीपैड पर आवारा पशु आ गए. इससे जिला प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं.


क्या जिम्मेदार अधिकारियों पर होगी कार्रवाई?
दो हफ्ते पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला शिमला के रामपुर के दौरे पर थे. यहां भी जिला प्रशासन ने जो टेंपरेरी हेलीपैड बनाया था, वहां हेलीकॉप्टर के पायलट ने लैंडिंग से इनकार कर दिया. इसके बाद हेलीकॉप्टर को दूसरी जगह पर उतरना पड़ा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक होने के चलते इसकी गाज आला अधिकारियों पर गिर सकती है.


जयराम सरकार के दौरान हुआ था विवाद
बता दें कि जून 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी और जिला कुल्लू के एसपी गौरव सिंह के बीच भी लैंडिंग को लेकर ही विवाद हुआ था. दोनों अधिकारी सुरक्षित लैंडिंग को लेकर हुई बहस कर आपस में भिड़ गए थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री की सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को लैंडिंग से पहले हेलीपैड पर सही तरह से पानी की न डालने को लेकर प्रश्न किया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल्लू के दौरे पर थे. दोनों ही अधिकारियों के बीच बात बढ़ती चली गई और फिर कुल्लू पुलिस अधीक्षक रहे गौरव सिंह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी बृजेश सूद को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री के पीएसओ रहे बलवंत सिंह भी जिला पुलिस अधीक्षक को लात मारते हुए देखे गए थे.


ये भी पढ़ें: Himachal: IAS के खिलाफ वायरल पत्र मामले में तीन संदिग्ध गिरफ्तार, जानें क्या था पूरा मामला