Himachal News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार में केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार (Shanta Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखा है. इस पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय विशेष आपदा कोष (National Special Disaster Fund) बनाने का आग्रह किया है. 


शांता कुमार ने अपने पत्र में लिखा कि भारत के सभी बैंकों में ऐसा बहुत सा धन बेकार पड़ा है, जिसका कई सालों से कोई दावा नहीं किया गया है. यह धन उन लोगों का है, जिन्होंने धन जमा करवाया. इसके बाद वे इस दुनिया में नहीं रहे. इस धन का कोई नॉमिनी भी नहीं है. कई सालों से यह धन बैंक में ऐसे ही पड़ा हुआ है और इस पर कोई दावा नहीं है.


हर साल मिलेगा 4000 करोड़ का ब्याज


बकौल पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार देश के अलग-अलग बैंकों में कुल 48 हजार करोड़ रुपए की राशि ऐसे ही पड़ी हुई है. शांता कुमार ने कहा कि इस सारे धन को नए राष्ट्रीय विशेष आपदा कोष में रखा जा सकता है. इस धन की एफडी करवाई जाए और 48 हजार करोड़ रुपए की राशि पर हर साल चार हजार करोड़ रुपए का ब्याज मिलेगा. शांता कुमार ने कहा कि इस धन से देश भर में आने वाली आपदा में केंद्र सरकार मदद कर सकेगी.


हिमाचल के लिए 10 हजार करोड़ की मांग


पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने हिमाचल में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की तारीफ करने के बाद अब केंद्र सरकार से हिमाचल सरकार को अति शीघ्र सहायता देने की मांग उठाई है. शांता कुमार ने केंद्र सरकार से 10 हजार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मांगी है. शांता कुमार ने कहा कि इस राशि से सैकड़ों परिवारों को बर्बादी से उबड़कर दोबारा बसाया जा सकेगा. इस तरह की विशेष सहायता न हुई, तो भयंकर महा आपदा से लोगों को राहत नहीं दी जा सकती. शांता कुमार ने कहा कि पूरा हिमाचल आंसू बहा रहा है और मलबे से अपनों की लाश निकल रहा है.


ये भी पढ़ें:- शिमला में स्वास्थ्य विभाग में तैनात आउटसोर्स कर्मचारी का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री सुक्खू से की ये अपील