Shimla Minor Girl Suicide Case: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 15 साल की एक लड़की ने सुसाइड कर लिया है. लड़की एक निजी स्कूलों में दसवीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी. जबकि लड़की के पिता ज्वेलरी की दुकान में काम करते हैं. यह घटना गुरुवार (27 जून) की दोपहर की है. सुसाइड के समय लड़की घर पर अकेली ही थी. वहीं घटना की जानकारी तब मिली, जब पड़ोसियों ने लड़की के घर पर जाकर देखा तो लड़की फंदे से लटकी मिली.


दरअसल, लड़की और उसकी मां स्कूल से वापस आए, तो मां ने लड़की को घर की चाबी देकर खुद किसी काम से बाजार चली गई. इसके बाद बार-बार फोन करने पर भी जब लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया, तो घरवालों ने पड़ोसियों को घर पर जाकर देखने के लिए कहा. इसके बाद जब पड़ोसियों ने जाकर देखा, तो पता चला कि लड़की घर पर फंदे से लड़की हुई है. इसकी जानकारी तुरंत घर वालों को दी गई. 


इसके बाद लड़की को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया. लड़की के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन ज्योमेट्री बॉक्स के अंदर एक कागज मिला. यह कागज मामले की गंभीरता की ओर इशारा कर रहा है. ज्योमेट्री बॉक्स में मिले इस कागज ने सुसाइड करने वाली लड़की की मनोस्थिति पर गंभीर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं?


शिमला पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस थाना बालूगंज के स्टेशन हाउस ऑफिसर दीपक ठाकुर ने बताया कि लड़की के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. छानबीन के दौरान लड़की के ज्योमेट्री बॉक्स से एक कागज मिला है. इसमें अंग्रेजी में 'कैन आई डाई? यस ऑफ कोर्स, टुवर्ड डेथ' लिखा है. साथ ही कागज के टुकड़े में फंदे से लटकने का एक चित्र भी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस घरवालों के अलावा इस पूरे मामले में लड़की के टीचर्स से भी पूछताछ करेगी, ताकि सुसाइड के हर पहलू की गहनता से जांच हो और इसकी वजहों का पता चल सके.



लोकसभा चुनाव के बाद अब हिमाचल में कांग्रेस की बढ़ेगी टेंशन? जयराम ठाकुर ने किया बड़ा दावा