Water supply in Shimla: बीते दिनों पेय जल संकट से जूझ रहे शिमला शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बारिश के बाद अब धीरे-धीरे वाटर सप्लाई सामान्य की ओर वापस लौट रही है. शिमला के लोगों को जल्द ही अब हर दूसरे दिन (Alternate Day) पानी की सप्लाई मिलने वाली है. 


इससे पहले लोगों को चौथे दिन पानी के लिए इंतजार करना पड़ रहा था. सोमवार से ही शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड इसकी शुरुआत करने जा रहा है. बीते दिनों हुई बारिश के बाद प्राकृतिक जल स्रोतों में स्तर बढ़ने के बाद निगम ने यह फैसला लिया है.


शिमला शहर में सामान्य हो रही पानी सप्लाई
बीते दिनों प्रचंड गर्मी और लंबे वक्त से बारिश न होने की वजह से लोगों को पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं मिल रही थी. शिमला के आउटर एरिया में पीने की पानी की समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो गई थी. ऐसे में अब बारिश होने के बाद वाटर सप्लाई सामान्य हो जाएगी. 


शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने पहले से ही शहर को अलग-अलग जोन में बांटा हुआ है. जोन के मुताबिक ही लोगों को पाने की सप्लाई दी जाती है. रविवार को भी शिमला शहर में 42 मिलियन लीटर पानी पहुंचा है.


जल्द ही रोजाना भी मिलने लगेगा पानी
शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड के एजीएम पी.पी. शर्मा ने बताया कि पेयजल परियोजनाओं का जल स्तर बढ़ गया है. शिमला शहर में अब रोजाना 40 मिलियन लीटर से ज्यादा पानी मिल रहा है. ऐसे में जल्द ही अब लोगों को हर दूसरे दिन पानी की सप्लाई दी जाएगी. इससे लोगों को राहत मिलेगी. 


कंपनी ने पानी की आपूर्ति भी बढ़ा दी है. लोगों को दूसरे दिन ज्यादा देर तक पानी मिलेगा. इससे लोगों को बीते दिनों हुई परेशानी कम हो जाएगी. जल्द ही पहले की तरह रोजाना पानी मिलेगा. उन्होंने लोगों से पीने के पानी की किफायत के साथ इस्तेमाल करने की भी अपील की है.


यह भी पढ़ें: हिमाचल के सेब बागवानों को बड़ी राहत! GST परिषद ने सेब कार्टन पर छह फीसदी टैक्स घटाया