Himachal Pradesh News: शिमला में मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. होटल विलिज पार्क में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे. विधायक दल की बैठक में विशेष तौर पर हिमाचल बीजेपी प्रभारी श्रीकांत शर्मा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और सह प्रभारी संजय टंडन मौजूद रहेंगे. महत्वपूर्ण बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत विधानसभा में बीजेपी के 28 विधायक हैं.


बीजेपी विधायक दल की बैठक में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेरने की रणनीति बनेगी. कांग्रेस की सरकार 11 दिसंबर को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. सुक्खू सरकार दो साल के कार्यकाल का जश्न बिलासपुर में मनाएगी. राज्य सरकार ने दो साल के कार्यकाल को व्यवस्था परिवर्तन वाला बताया है. दूसरी तरफ बीजेपी नाकामियों से भरा दो साल बता रही है. बीजेपी नेता सुक्खू सरकार की कथित नाकामियों को उजागर करने जनता के बीच पहुंच रहे हैं. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी का धरना प्रदर्शन भी चल रहा है. 11 दिसंबर को बीजेपी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा. 


शीतकालीन सत्र से पहले बनेगी रणनीति 


विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से शुरू हो कर 21 दिसंबर तक चलेगा. चार दिनों की बैठकों वाले सत्र में भी बीजेपी ने सरकार को घेरने का मन बनाया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी. धर्मशाला में आयोजित शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी विधायक दल ने जमकर हंगामा किया था. सदन के बाहर और अंदर दोनों जगह सरकार को घेरा गया. सदन के बाहर कांग्रेस की अलग-अलग गारंटी पर बीजेपी ने लगातार पांच दिन तक अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किए थे. इस बार बीजेपी पुराने प्रदर्शनों से एक कदम आगे बढ़ने की सोच रही है.


Himachal Snowfall: हिमाचल में बर्फबारी के बाद 87 सड़कें बंद, 457 जगहों पर बिजली भी गुल