Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला (Shimla) संसदीय क्षेत्र से सांसद और पूर्व बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने कांग्रेस सरकार (Congress Government) पर जोरदार निशान साधा है. सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार आम जनता से झूठ बोलने का काम कर रही है. हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के दौरान केंद्र ने राज्य की भरपूर मदद की. इसके बावजूद लोगों में झूठ फैलाने का काम किया जा रहा है.


सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान हिमाचल को दो हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक मदद भेजी है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2 हजार 700 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई. इसमें 800 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश सरकार के खाते में आ भी गए हैं. कांग्रेस नेताओं को याद रखना चाहिए कि पैसा सीधा खातों में आता है. उन्होंने कहा कि संकट के दौरान केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 11 हजार घरों की भी स्वीकृति दी है.


'कांग्रेस नेता अपनी ही चिट्ठी पढ़कर क्यों भूल जा रहे?'


13 सितंबर की एक अधिसूचना का जिक्र करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार की एक नोटिफिकेशन सामने आई है. इसमें सरकार ने ही कहा है कि जो आर्थिक पैकेज मुख्यमंत्री की ओर से दिया जाएगा, उसमें केंद्र से दी गई राशि का उपयोग होगा. अब यह समझ से बाहर है कि कांग्रेस नेता अपनी ही चिट्ठी पढ़कर क्यों भूल जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश में प्रभावितों के पुनर्वास के लिए भरपूर मदद की, लेकिन कांग्रेस के नेता लगातार झूठ बोलने में लग रहे.


सुरेश कश्यप ने 2024 में जीत का किया दावा


बीजेपी सांसद ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के नेतृत्व वाली सरकार में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी यह बदलाव नजर आता है. हिमाचल जैसे छोटे राज्य को केंद्र सरकार ने एम्स, मेडिकल डिवाइस पार्क, एनएच, पीजीआई सेंटर ऊना, बल्क ड्रग पार्क और हाइड्रो कॉलेज जैसी बड़ी सौगात दी.


सुरेश कश्यप ने कहा कि आज विश्व भर में भारत का नाम सम्मान के साथ लिया जा रहा है. कोरोना संकट में नौ महीने के छोटे से अंतराल में ही स्वदेशी वैक्सीन तैयार की गई और लोगों को संकट से बाहर निकलने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि नौ साल में सरकार ने बेहतरीन काम किया है. साल 2024 में एक बार फिर जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सेवा का मौका देने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल के DGP संजय कुंडू के खिलाफ होगी जांच, मुख्य सचिव ने दिए कार्रवाई के निर्देश, जानें- पूरा मामला