BJP MP Suresh Kashyap Meeting: हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. दिशा (DISA- District Infrastructure Scheme Authority) की बैठक में सांसद सुरेश कश्यप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि अगली बार बैठक में बिना ग्राउंड रिपोर्ट के न आएं. सुरेश कश्यप ने कहा कि अधिकारी टारगेट फैक्ट्स बताने के बजाय वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट पेश करें.
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठकों में टारगेट फैक्ट्स बता दिए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी अलग होती है. ऐसे में सुरेश कश्यप ने कहा कि अधिकारी अगली बैठक में योजनाओं की जमीनी हकीकत पेश करें, ताकि योजनाओं के जमीनी स्तर पर ठीक तरह से लागू होने का अंदाजा लगाया जा सके. सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया है. पहले बीजेपी की सरकार थी, अब कांग्रेस सत्ता में है, लेकिन दोनों का लक्ष्य प्रदेश का विकास करना है.
विभागों को जमीनी स्तर पर काम करने के दिए निर्देश
बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रदेश में सड़कों और जल व्यवस्था जैसे अलग-अलग विभागों में काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र से जो प्रदेश को बजट मिला है, उससे अलग-अलग योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. उन्होंने बैठक के दौरान विभागों को मुस्तैदी और जमीनी स्तर पर काम करने के भी निर्देश दिए. सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र के सहयोग से प्रदेश सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में काम करें. इसमें अधिकारी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
प्रदेश के विकास के लिए केंद्र से भरपूर बजट
शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र की ओर से इस बार प्रदेश को 8 हजार 478 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. इससे प्रदेश में विकास कार्यों को करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इसमें 1 हजार 902 करोड़ रुपये प्रदेश में रेलवे के लिए दिए गए हैं. इसमें 270 करोड़ शिमला कालका रेलवे लाइन के लिए आवंटित किए गए हैं.