थम गई रफ्तार! शिमला में सड़कों पर उतरे दृष्टिहीन संघ के सदस्य, सचिवालय के बाहर चक्का जाम
Himachal Protest: शिमला में दृष्टिहीन संघ ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम किया. उनका आरोप है कि सरकार से कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं.

Shimla Blind Association Protest: पिछले लगभग डेढ़ साल से शिमला के कालीबाड़ी मंदिर के नीचे अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे दृष्टिहीन संघ ने आज एक बार फिर से सचिवालय के बाहर चक्का जाम कर दिया. जिससे शिमला की रफ़्तार थम गई है. सुबह ग्यारह बजे से दृष्टिहीन सचिवालय के बाहर सड़क पर बैठक गए जो उठने का नाम नहीं ले रहे हैं.
दृष्टिहीन संघ विभिन्न विभागों में खाली पड़े दृष्टिहीनों कोटे के बैकलॉग पदों को एकमुश्त भरने की मांग कर रहे हैं. सरकार से कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आए हैं, जिसके चलते दृष्टिहीन संघ धरने के साथ कई बार चक्का जाम कर चुका है.
संघ के अध्यक्ष शोभू राम ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन बजट में दृष्टिहीनों का ख्याल नहीं रखा गया न ही उनको नौकरी दी जा रही है. लंबे अरसे से दृष्टिहीन कोटे के विभिन्न विभागों में पद खाली चल रहे हैं लेकिन सरकार इसमें भर्तियां नहीं कर रही है. दृष्टिहीन संघ एकमुश्त बैक लॉग की भर्तियों की मांग कर रहा है.
उनका कहना है कि एक बैठक के दौरान सरकार ने उनके 174 खाली पद बताए थे, लेकिन अब इन पदों को भरने के लिए कुछ नहीं कर रही है. सरकार ने जब तक दृष्टिहीन के खाली पड़े पदों को नहीं भरा तब तक दृष्टिहीन संघ अपना आंदोलन जारी रखेगा.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा घेराव का ऐलान, बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ BJP ने भरी हुंकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

