Shimla News: शिमला के कृष्णा नगर में बिल्डिंग में शनिवार को भयंकर आग लग गई. देखते ही देखते बिल्डिंग पूरी तरह ढह गई. स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए हैं. यहां आग बुझाने का प्रयास जारी है और लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि यह पुरानी बिल्डिंग थी जिसे लकड़ी से बनाया गया था. लकड़ी से बने होने के कारण इसमें तेजी से आग फैल गया. राहत की बात यह थी कि यह बिल्डिंग खाली थी और इसमें कोई मौजूद नहीं था. इसलिए जनहानि नहीं हुई. बता दें कि पहाड़ी इलाका होने के कारण सर्दियों में पड़ने वाली बर्फ के काऱण शिमला में लकड़ी का इस्तेमाल घर बनाने में किया जाता है.
ये भी पढ़ें- संजौली मस्जिद मामले में 15 मार्च तक टली सुनवाई, राजस्व रिकॉर्ड पेश नहीं कर सका वक्फ बोर्ड