Bus Accident In Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पुराना बस अड्डे में सुबह करीब 10 बजे दो सरकारी बसों की आपस में टक्कर हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक सरकारी बस एग्जिट प्वाइंट पर से बाहर की तरफ जा रही थी. तभी पीछे की ओर से एक HRTC की इलेक्ट्रिक बस HP-63-9123 ने आगे खड़ी डीजल बस HP-68-4211 को टक्कर मार दी. इस दौरान एक महिला और एक पुरुष इसकी चपेट में आ गए. दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई हैं.


घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल


स्थानीय टैक्सी ड्राइवर अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर माैजूद टैक्सी चालकों और आगे खड़ी डीजल बस के एचआरटीसी ड्राइवर की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. सुबह के वक्त दोनों बसों के बीच जोरदार टक्कर हुई. महिला और पुरुष इसकी चपेट में आ गए. अनिल कुमार ने कहा कि जब यह हादसा हुआ तो बस स्टैंड में भीड़ अन्य वक्त के मुकाबले थोड़ी कम थी, अन्यथा यह हादसा और भी ज्यादा बड़ा हो सकता था. अनिल कुमार ने यह आरोप भी लगाया कि इलेक्ट्रिक बस चला रहा ड्राइवर मदद करने की बजाय मौके से फरार हो गया. अन्य HRTC कर्मियों ने भी घायलों की कोई मदद नहीं की.


मामले में होगी सख्त कार्रवाई 


हिमाचल पथ परिवहन निगम के रिजनल मैनेजर विनोद शर्मा ने कहा कि उन्होंने हादसे के बाद मामले की घटना की रिपोर्ट तलब की है. मौके पर दो तकनीकी अधिकारियों को भी भेजा गया है, जो हादसे की वजहों का पता लगाएंगे. विनोद शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह घटना इलेक्ट्रिक बस ड्राइवर की गलती के कारण पेश आई है. घटना की विस्तृत रिपोर्ट पेश की जायेगी. उन्होंने कहा कि HRTC प्रशासन मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लेगी.