Shimla Car Hits Girl Viral Video: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला के समरहिल (Summer Hill) में एक कार बेकाबू होते हुए सड़क किनारे खड़ी युवती को टक्कर मारकर मोमोज स्टॉल में जा घुसी. इस घटना में युवती के सिर और कोहनी में चोटें आई हैं. कार की ब्रेक फेल होने से यह हादसा पेश आया. हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे. गनीमत रही कि इस टक्कर में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई.


शिमला पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही जवान मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गए. युवती को इलाज के लिए तुरंत शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि युवती को सिर और कोहनी में हल्की चोटें आई हैं. अचानक हुई टक्कर की वजह से युवती घबराई हुई है.



मोमोज स्टॉल का समान हुआ बर्बाद


वहीं स्टॉल लगाकर मोमोज बेचने का काम कर रहे रवि कुमार का कहना है कि गाड़ी टक्कर मारने के बाद उनके स्टॉल में जा घुसी. इससे दुकान में रखे टेबल, कुर्सी और खाने का सारा समान बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि स्टॉल पर फास्ट फूड खत्म होने की वजह से ज्यादा भीड़ नहीं थी. यही हादसा अगर पांच मिनट पहले होता, तो जानी नुकसान भी हो सकता था.


हादसे वाली जगह पर रहती है भीड़


गाड़ी के अनियंत्रित होकर टक्कर मारने की घटना समरहिल इलाके में हुई. इसी इलाके में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय भी है. यहां अमूमन विद्यार्थियों की बड़ी भीड़ लगी रहती है. इसी इलाके के नजदीक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का गर्ल्स हॉस्टल भी है. ऐसे में यहां पूरा दिन आवाजाही रहती है. शाम के वक्त की आवाजाही और भी ज्यादा हो जाती है. हालांकि, गनीमत रही कि तेज रफ्तार कार की वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: शिमला में कांग्रेस का अडानी समूह के खिलाफ प्रदर्शन, स्टेट बैंक के मेन ब्रांच के बाहर दिया धरना