CBI Raid in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में सीबीआई ने दबिश दी है. बुधवार दोपहर शिमला के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ एडवांस स्टडी (Indian Institute in Advance Study) में बनाए गए सिंथेटिक टेनिस कोर्ट में गड़बड़झाले की बात निकाल कर सामने आ रही है. इसी गड़बड़ी की आशंका के बीच सीबीआई (CBI) ने सीपीडब्ल्यूडी (CPWD) के दफ्तर के साथ एडवांस स्टडी में रेड की है. मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की दो अलग-अलग टीम मौके पर पहुंचकर रिकॉर्ड जुटाने में लगी हुई है. वहीं, माना जा रहा है कि इस मामले में सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है. 


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस स्टडी की इमारत में सीपीडब्लूडी की ओर से सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का निर्माण कराया गया. इस टेनिस कोर्ट के लिए सरकार की ओर से करीब 50 लाख रुपए की राशि जारी हुई, लेकिन मौके पर सिर्फ 10 लाख से 12 लाख रुपए ही खर्च हुए हैं. इसी गड़बड़झाले की आशंका के बीच सीबीआई ने यह दबिश दी है.


...तो जल्द दर्ज की जाएगी एफआईआर
बताया जा रहा है कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो सीबीआई जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी. माना जा रहा है कि गड़बड़झाले में शामिल कई अधिकारी इसके रडार पर हैं और जल्द ही नपे जा सकते हैं.


अभी सीबीआई की ओऱ से नहीं आया कोई बयान
बुधवार सुबह से ही लगातार सीपीडब्ल्यूडी के दफ्तर और साथ ही अन्य स्थानों पर सीबीआई की दबिश की खबरें सामने आ रही थीं. अब सीबीआई की दबिश के बाद शिमला के साथ पूरे प्रदेश में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चुका है. हर कोई अपनी-अपनी तरह से इस विषय पर चर्चा करने में लगा हुआ है. हालांकि अब तक इस मामले में सीबीआई की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.


य़े भी पढ़ें-  HP News: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर आवाजाही शुरू, सोलन तक पहुंची ट्रेन, शिमला तक के लिए करना होगा इंतजार