Shimla: फिल्मी स्टाइल में हवालात से भागा तस्करी का आरोपी, ड्यूटी पर तैनात जवानों को नहीं लगी भनक
Shimla News: आरोपी की पहचान 23 वर्षीय आकाश माथुर के रूप में हुई है. दिल्ली का रहने वाला आकाश माथुर 14.6 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ था. शिमला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है.
Himachal Pradesh News: शिमला पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. रात के अंधेरे में खिड़की की ग्रिल काटकर आरोपी हवालात से फरार हो गया. पुलिस को आरोपी के भागने की भनक तक नहीं लगी. जानकारी मिलने के बाद ढली थाना में अफरा तफरी मच गयी. आनन फानन आलाधिकारियों को मामले की सूचना दी गयी. अब तक पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी पकड़ में नहीं आ सका है.
आरोपी की पहचान 23 वर्षीय आकाश माथुर के रूप में हुई है. दिल्ली का रहने वाला आकाश माथुर 14.6 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल किया था.
ग्रिल काटकर हवालात से फरार आरोपी
आरोपी की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है. जगह-जगह नाकेबंदी की गई है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. आकाश माथुर के शिमला से बाहर भागने की आशंका है. शिमला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है.
एनडीपीएस एक्ट में हुआ था गिरफ्तार
इस साल छह महीने में 30 जून तक 221 ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार 221 नशा तस्करों में आठ महिलाएं भी शामिल हैं. शिमला पुलिस ने हिमाचल के 171, पंजाब के 25, नेपाल के आठ, उत्तर प्रदेश के चार, हरियाणा के तीन, दिल्ली के दो, उत्तराखंड के तीन, चंडीगढ़ का एक, राजस्थान के तीन और बिहार के एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. नशा तस्करी में इस्तेमाल 90 गाड़ियों को भी इंपाउंड किया गया है. पुलिस नशा तस्करों की करीब एक करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को भी अटैच करने की तैयारी पूरी कर चुकी है.
PM मोदी से मिले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, कहा- हिमाचल की उदारता से मदद करे केंद्र सरकार