Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जिला, उपमंडल और पंचायत स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी स्थापित होगी. मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने ऐलान किया कि पहले चरण में 493 लाइब्रेरी 88 करोड़ की लागत से स्थापित किये जाने की योजना है.


उन्होंने उच्च रैंकिंग वाले संस्थानों को प्रदर्शन आधारित अनुदान की घोषणा की. सरकारी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में लाइब्रेरी की ग्रेडिंग जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि सभी सरकारी सेक्टर में प्रणालीगत बदलाव के लिए हिमाचल सरकार प्रतिबद्ध है.


मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू शनिवार की शाम उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित प्राचार्यों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों के लिए रैंकिंग प्रणाली शुरू करने वाला हिमाचल देश का पहला प्रदेश बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्राचार्यों की प्रशासनिक और वित्तीय शक्तियों को बढ़ाने और शिक्षा विभाग में विकेंद्रीकरण को बढ़ावा देने की योजना बना रही है.


संस्कृत कॉलेजों में भी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम 


मुख्यमंत्री ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम को संस्कृत कॉलेजों में भी लागू करने की घोषणा की. उन्होंने जोर दिया कि बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के डिग्री का मूल्य नहीं है. मेडिकल शिक्षा का आधुनिकीकरण करने और उन्नत चिकित्सा तकनीक को बढ़ावा देने के लिए भी राज्य सरकार अभिनव कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल 500 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है.


मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ने किया ऐलान


उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कक्षा एक से अंग्रेजी माध्यम की शुरुआत की है, जो छात्रों विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों को फायदा पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में करीब 15 हजार शिक्षण पद सृजित किये गये हैं और चरणबद्ध तरीके से भरे जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-


हिमाचल में AIDS की रोकथाम के लिए CM सुक्खू ने दिया '3-G' फॉर्मूला, युवाओं से भी मांगा सहयोग