Shimla News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के आह्वान पर हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) 13 मार्च को राजभवन का घेराव करने जा रही है. हिमाचल कांग्रेस के इस प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) करेंगी. कांग्रेस पार्टी अडानी समूह (Adani Group) और केंद्र सरकार के बीच अनकहे प्रेम का आरोप लगा रही है.


कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार अपने चहेते गौतम अडानी (Gautam Adani) को फायदा देने के लिए एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर दबाव बना रही है. देशभर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी 13 मार्च को राजभवन का घेराव होगा. इसके बाद राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के मार्फत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा जाएगा.


एलआईसी और एसबीआई पर दबाव बनाने के आरोप
हिमाचल कांग्रेस के प्रशासनिक और लेखा महासचिव यशवंत छाजटा ने कहा कि केंद्र सरकार एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर अडानी समूह के शेयर में इन्वेस्टमेंट करने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद जब अडानी के शेयर गिरे, तो इससे एलआईसी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को नुकसान हुआ.


अब एक बार फिर सरकार अडानी समूह के शेयर पर में इन्वेस्टमेंट करने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि सरकार गलत तरीके से अडानी समूह को फायदा पहुंचा रही है.


केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करें हिमाचल बीजेपी
यशवंत छाजटा ने हिमाचल बीजेपी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी संस्थान बंद करने को लेकर प्रदर्शन कर रही है, लेकिन बीजेपी को देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल उन्हीं संस्थानों को बंद किया है, जिन्हें सिर्फ चुनाव में फायदा लेने के लिए खोला गया था. 


संस्थानों से अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा था बोझ - यशवंत छाजटा
उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के वक्त खोले गए संस्थानों से हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था. सरकार ने इस बोझ को खत्म करने के लिए ही संस्थानों को डिनोटिफाई करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि जहां संस्थानों की जरूरत है, वहां कांग्रेस सरकार इन्हें दोबारा नोटिफाई भी कर रही है.


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: हिमाचल सरकार 19 कॉलेजों को करने जा रही बंद, जानें- क्यों लिया गया ये फैसला