Himachal News: कांग्रेस के बागी नेता और राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले पूर्व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को अवैध निर्माण के लिए नोटिस जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासत गर्म है. सियासत की वजह कांग्रेस के छह बागी हैं. नगर निगम शिमला ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले पूर्व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को अवैध निर्माण पर नोटिस जारी किया है.


लखनपाल को 23 मार्च की सुबह 10 बजे सुनवाई के लिए व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा गया है. नगर निगम शिमला ने कांग्रेस के बागी को हिमाचल प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 253 का नोटिस थमाया है. 


मैं भी बहुत कुछ जनता हूं- लखनपाल


कांग्रेस के बागी नेता इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि नगर निगम ने अवैध निर्माण पर स्पष्टीकरण की मांग की है. नोटिस में पूछा गया कि घर को क्यों न तोड़ा जाए? इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि उनका घर लोगों के दिल में है. अलग बात है कि सरकार ने लोगों के दिल भी तोड़ दिए हैं. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि काफी समय तक चुप रहे. अब कई ऐसी बातें मुख्यमंत्री को अंदर तक चुभने वाली बोल सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहे हैं और बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन एहसान फरामोश नहीं हैं.






'CM सुक्खू को भ्रमित किया जा रहा है'


जिला हमीरपुर की बड़सर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात की. हर बार कहा गया कि सरकार बहुत अच्छी चल रही है. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि उस वक्त भी कहा था और आज भी कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री सुक्खू के आसपास वाले भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.


'फटकार के अलावा कुछ नहीं मिला'


इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि चुनाव से पहले विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं से 1 हजार 500 रुपए के फार्म भरवाए. आज महिलाएं पूछतीं हैं कि 1 हजार 500 रुपए कब मिलेंगे. प्रदेश के युवा रोजगार का सवाल पूछते हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने वादे खूब किए. लेकिन, बातों को याद दिलवाने पर मुख्यमंत्री से फटकार के अलावा कुछ नहीं मिला. इंद्र दत लखनपाल ने नगर निगम शिमला की नोटिस को दुर्भावना से की जा रही कार्रवाई बताया.


उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब है. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह खुद कह रही हैं कि कार्यकर्ता हताश हैं. उनके काम नहीं हो रहे हैं. इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि यह स्थिति तब है, जब मुख्यमंत्री ने सभी को कैबिनेट रैंक बांट दिए. इस बीच प्रतिभा सिंह को कहना पड़ रहा है. पूर्व विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मुख्यमंत्री से बड़ा दिल रखने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पता होना चाहिए कि सरकार द्वेष से नहीं बल्कि प्रेम से चलती है.


Himachal Politics: 'CM सुक्खू को हटाने का फैसला हो चुका है', जयराम ठाकुर ने क्यों किया यह बड़ा दावा