Shimla Crime News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कानून-व्यवस्था चरमराती हुई नजर आ रही है. सोमवार देर रात हुई घटना ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां शिमला पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने ही एक आरोपी ने 21 साल के युवक की हत्या कर दी. यह दोनों ही रिपोर्टिंग रूम के सामने बने दो अलग निजी रेस्टोरेंट में काम करते थे. घटना देर रात करीब एक बजे की है.


पंजाब के रहने वाले सत्येंद्र ने शिमला के कुपवी इलाके के रहने वाले 21 वर्षीय मनीष की हत्या कर दी. आरोपी सत्येंद्र देर रात रेस्टोरेंट में घुसा और उसने धारदार हथियार से मनीष पर हमला कर दिया. घायल हालत में बचने के लिए मनीष रिपोर्टिंग रूम की तरफ दौड़ा और उसने शीशा तोड़कर पुलिस को जगाने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस के जवान बाहर आए. पुलिस जवानों ने जैसे ही मनीष को घायल हालत में देखा, तो उन्होंने तुरंत उसे कंबल में लपेटकर उपचार के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. यहां मनीष ने दम तोड़ दिया. मुख्य आरोपी सत्येंद्र फिलहाल फरार चल रहा है.


 पुलिस रिर्पोटिंग रूम के सामने से आरोपी फरार 


शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस ने मनीष की हत्या के आरोप में एक शख्स को हिरासत में लिया है. इसके अलावा, मुख्य आरोपी सत्येंद्र की पहचान भी कर ली गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों के बीच पहले हाथापाई हुई और फिर सत्येंद्र ने तेजधार हथियार से मनीष पर हमला कर दिया. मनीष की अस्पताल में मनीष की मौत हो गई. शिमला रिपोर्टिंग रूम के सामने हुई इस घटना ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह वही इलाका है, जहां बीते साल जुलाई महीने में एक्सप्लोसिव से जोरदार धमाका भी हुआ था.


Himachal News: सीएम सुखविंदर सुक्खू की बड़ी सौगात! अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे इतने रुपये