Shimla Landslide Shiv Mandir: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मानसून की बारिश अपने साथ आफत लेकर आई है. राजधानी शिमला (Shimla) में बीते दिनों हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. यहां समरहिल (Summer Hill) के शिव मंदिर ( Shiv Mandir) में सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर भगवान शिव की पूजा करने गए भक्तों को प्रकृति का प्रकोप झेलना पड़ा. भूस्खलन की चपेट में आए शवों के हालात इतनी खराब है कि इन्हें देख पहचानना तक मुश्किल हो रहा है.
समरहिल के शिव मंदिर में एक महिला का ऐसा शव निकाला गया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. अपनों को जिंदा देखने के इंतजार में पहुंची भारी भीड़ में एक महिला उसी समय भावुक होकर टूट पड़ी, जब उसने मृत महिला के हाथ में अपनी बहन की ही अंगूठी और मौली बंधी देखी. अंगूठी से बहन ने शव की शिनाख्त कर ली. इसके बाद महिला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, जो बहन घर से भगवान शिव शंकर की पूजा करने के लिए निकली थी. उसे ऐसी स्थिति में तो वापस नहीं लौटना था.
12 लोगों के शव बरामद
जानकारी के मुताबिक, मृत महिला के पति और बेटे के शव में मलबे में ही दबे हुए हैं. मौके पर प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन कर दबे लोगों को निकालने की कोशिश में लगा हुआ है. तेजी से गुजर रहा वक्त मलबे में फंसे लोगों के जीवित न रहने की उम्मीदी बढ़ा रहा है. शिव मंदिर में हुए भूस्खलन में करीब 20 लोगों के दबे होने की आशंका है. इनमें से 12 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य लोगों को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
मौके पर भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और शिमला पुलिस के जवान काम में जुटे हुए हैं. प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से तबाही ने हर किसी को डरा कर रख दिया है. प्रदेश भर में हालात ऐसे हैं कि रात के वक्त घर पर सोने में भी लोगों को डर महसूस हो रहा है.