शिमला में AIMIM नेता शोएब जमई के खिलाफ थाने पहुंची देवभूमि संघर्ष समिति, FIR दर्ज करने की मांग
Shimla News: शिमला में AIMIM नेता शोएब जमई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. देवभूमि संघर्ष समिति ने जमई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद मामले ने बुधवार को एक बार फिर तूल पकड़ लिया. AIMIM नेता शोएब जमई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर संजौली मस्जिद मामले में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की बात कही.
इसके बाद हिमाचल प्रदेश में दोबारा विवाद छिड़ गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की तैनाती संजौली में बढ़ा दी गई. इसी बीच संजौली मस्जिद कमेटी ने शोएब जमई को कड़े शब्दों में संदेश दे दिया. इसी मामले को लेकर देवभूमि संघर्ष समिति भी शिमला पुलिस के पास पहुंच गई.
शोएब जमई के खिलाफ शिकायत दर्ज
देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक मदन ठाकुर ने संजौली पुलिस चौकी पहुंचकर AIMIM नेता शोएब जमई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जमई पर शिमला में माहौल खराब करने के आरोप लगाए गए हैं. मदन ठाकुर ने दावा किया कि उनकी पुलिस के आला अधिकारियों से बात हुई है.
शिमला पुलिस के एएसपी ने शाम तक एफआईआर दर्ज करने की बात कर रहे हैं. शिकायत में कहा गया है- ''आज मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि एक बाहरी राज्य के मुस्लिम व्यक्ति ने बिना अनुमति विवादित मस्जिद में घुसकर उक्त मस्जिद का वीडियो बनाकर इसे जानबूझ कर सोशल मीडिया में वायरल कर भड़काऊ बयानबाजी करते हुए दिखाया गया है. यह व्यक्ति इस वीडियो में आस-पड़ोस की इमारतों पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है. इससे आमजन में समाज में रोष पैदा हो रहा है. इस व्यक्ति का सील की गई अवैध मस्जिद में घुसकर वीडियो बनाना पहरा देने वाले पुलिस कर्मियों पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है. इस व्यक्ति की ओर से ऐसा वीडियो बनाकर प्रदेश के पहले से ही गर्म माहौल को और भड़काने का कार्य कर रहा है. आपसे विनम्र निवेदन है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध उपयुक्त कार्रवाई करे''.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि हाल ही में AIMIM नेता शोएब जमई शिमला की मस्जिद में पहुंचे. शोएब जमई दिल्ली में एआईएमआईएम इकाई के अध्यक्ष हैं. यहां उन्होंने एक वीडियो शूट कर सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपलोड किया है.
इस वीडियो में शोएब जमई मस्जिद के आसपास की इमारत को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. जमई का कहना है कि मस्जिद की जितनी ही दूसरी इमारत की भी ऊंचाई है. उन्होंने इस संबंध में हाईकोर्ट में पीआईएल डालने की भी बात कही है. जमई ने कहा कि संजौली के मौलवी ने इस पूरे मामले को बहुत अच्छे से हैंडल किया. यहां मुसलमानों की आबादी कम है और वतन में सरपरस्त ताकतें जगह-जगह अपनी आवाज उठा रही हैं.
इसे भी पढ़ें: खाने-पीने की चीजें बेचने वालों पर सख्त हिमाचल सरकार, विक्रमादित्य सिंह बोले- 'यूपी की तरह...