Himachal Lok Sabha Elections 2024: देश में अप्रैल- मई में लोकसभा के चुनाव संभावित हैं. चुनाव आयोग की ओर से मतदान में भागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने संगीत की असिस्टेंट प्रोफेसर मुस्कान नेगी को स्टेट इलेक्शन कमिशन की यूथ आइकॉन बनाया है.


निर्वाचन आयोग ने मुस्कान को लगातार चौथी बार यह मौका दिया गया है. इससे पहले मुस्कान साल 2017 और साल 2022 के विधानसभा चुनाव के साथ, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी स्टेट यूथ आइकॉन रह चुकी हैं.


दृष्टिबाधित होने के बावजूद बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय में संगीत विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर सेवाएं दे रही मुस्कान बचपन से ही सौ फीसदी दृष्टिबाधित हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई बड़े संघर्ष और उतार चढ़ाव के दौर से गुजरी हैं. मुस्कान भले ही खुद देख नहीं सकती, लेकिन वे अन्य लोगों को जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाने का काम कर रही हैं.






स्कूल से लेकर कॉलेज तक एडमिशन लेने के लिए भी मुस्कान नेगी को जीवन में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. कड़ी मेहनत के बाद मुस्कान नेगी ने पहले NET की परीक्षा पास की और बाद में संगीत विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुईं.


मुस्कान ने दुनिया भर में किया नाम रोशन
मुस्कान नेगी खुद एक खूबसूरत आवाज की मालिक हैं. वह अलग-अलग वाद्य यंत्रों को बजाना जानती हैं. इसके अलावा वे कॉलेज में बच्चों को संगीत की पढ़ाई करवा रही हैं. एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाली मुस्कान नेगी ने न सिर्फ हिमाचल प्रदेश में बल्कि देश दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. साल 2018 में मुस्कान अमेरिका में भी परफॉर्म कर चुकी हैं. 


मुस्कान नेगी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लें. उन्होंने विशेषकर महिलाओं और युवाओं से आगे आकर वोट करने का आग्रह किया है. मुस्कान नेगी का कहना है कि वोट करना न सिर्फ हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारा कर्तव्य भी है. ऐसे में हमें अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है.


'बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील'
मुस्कान नेगी कहती हैं कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लोकतंत्र में चुनाव ही महापर्व है. एबीपी न्यूज के साथ बातचीत करते हुए मुस्कान नेगी ने कहा कि जब हमारे संविधान निर्माता ने संविधान बनाया, तो हर पांच साल में हमें सरकार चुनने का अधिकार दिया. 


उन्होंने कहा, "भारत देश के जागरूक नागरिक के तौर पर हमें सरकार से सवाल करने का अधिकार भी केवल तभी होता है, जब हम चुनाव में मतदान करते हैं. ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि चुनाव के दिन पहले मतदान और फिर जलपान करें."


ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में बागी नेता के पिता पर पुलिस एक्शन, निर्दलीय विधायक पर FIR