दो मई को नगर निगम शिमला के चुनाव हैं. भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपना दृष्टि पत्र जारी कर दिया है. नगर निगम शिमला चुनाव के लिए कांग्रेस आज शाम चार बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इस दौरान हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी तजिंदर पाल बिट्टू, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह और स्थानीय विधायक हरीश जनारथा के साथ बड़े नेता मौजूद रहेंगे,.

 

कांग्रेस आज लाएगी चुनाव की गारंटियां 
नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ही 10 गारंटियां लेकर जनता के बीच आ रही है. इन गारंटियों ने हिमाचल कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का काम किया था. ऐसे में अब नगर निगम शिमला चुनाव भी कांग्रेस पार्टी गारंटियों के भरोसे पर जितना चाह रही है.

 

CM सुक्खू पर बड़ी जिम्मेदारी
बीते 11 साल से नगर निगम शिमला में कांग्रेस पार्टी के मेयर और डिप्टी मेयर नहीं बन सके. आखिरी बार साल 2007 से लेकर साल 2012 तक कांग्रेस के मेयर-डिप्टी मेयर बने थे. इसके बाद साल 2012 में माकपा और साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी के मेयर-डिप्टी मेयर बने. ऐसे में अब 11 साल बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बतौर नगर निगम पार्षद की थी. ऐसे में उनकी जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है. 

 

क्या लग सकेगी जीत की हैट्रिक?
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश में जीत की हैट्रिक का दावा कर रही है. साल 2021 में उपचुनाव, साल 2022 में विधानसभा चुनाव और अब साल 2023 में नगर निगम शिमला चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पूरी मेहनत कर रही है. शिक्षा मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोहित ठाकुर ने दावा किया है कि कांग्रेस हर हाल में जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है.