Shimla Tour: गर्मियों में घूमने का बना रहे प्लान, शिमला की इन जगहों को करें एक्सप्लोर, जानें कितना होगा खर्च?
Shimla Tourist Destination: शिमला अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता और खूबसूरत वादियों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. अगर आप घूमने का प्लान बना रहा हैं, तो आइये जानते हैं यहां की कुछ जगहें और टैक्सी किराया.
Shimla Tourist Spots: हिमाचल प्रदेश की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला विश्वभर में अपने प्राकृति पर्यटन स्थल के रूप में पहचान है. शिमला पहुंचने का सबसे खूबसूरत रास्ता कालका से शिमला तक पहुंचने वाली रेल लाइन है.
यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल इस रेल लाइन में यात्रियों का सफर रोमांच भरा होता है. रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद यात्री आसानी से अपने होटल तक भी पहुंच सकते हैं. इसके लिए रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है.
अगर आप भी कालका से शिमला ट्रेन के जरिए घूमने के लिए आ रहे हैं, तो ऐसे में यहां आपको होटल तक पहुंचाने के लिए प्रीपेड टैक्सी के किराए की जानकारी मिलने वाली है.
जानें प्री-पेड टैक्सी के रेट
शिमला रेलवे स्टेशन के एग्जिट प्वाइंट पर प्रीपेड टैक्सी की सुविधा उपलब्ध रहती है. यहां सैलानियों को मिलने वाले टैक्सी के दामों पर जिला प्रशासन की भी कड़ी नजर रहती है. टैक्सी के यह रेट रेलवे स्टेशन से गंतव्य स्थल तक के हैं.
• पुराना बस स्टैंड, लिफ्ट, हाईकोर्ट और ताराहॉल- 250 रुपए
• छोटा शिमला, बीसीएस और लक्कड़ बाजार- 350 रुपए
• कच्चीघाटी, चक्कर, टूटू और समरहिल- 400 रुपए
• संजौली- 450 रुपए, ढली- 600 रुपए
• न्यू शिमला और विकासनगर- 450 रुपए
• नया बस अड्डा टूटीकंडी- 350 रुपए
• पंथाघाटी- 500 रुपए, जाखू मंदिर- 700 रुपए
• अनाडेल- 350 रुपए, कसुम्पटी- 500 रुपए
• मशोबरा- 700 रुपए, तारादेवी रेलवे स्टेशन- 450 रुपए
• एडवांस स्टडी- 300 रुपए
शिमला घूमने के मुख्य पर्यटन स्थल
शिमला घूमने के लिए पहुंचने वाले सैलानी सबसे पहले रिज मैदान और माल रोड पर सैर करने के लिए पहुंचते हैं. यहां रिज मैदान पर साल 1857 में बना क्राइस्ट चर्च है.
इसके अलावा यहां सभी दुकानें ब्रिटिश शासनकाल के दौरान की हैं. शाम के वक्त रिज और माल रोड पर माहौल खुशनुमा हो जाता है. लोग खासतौर पर शाम के वक्त यहां घूमने के लिए पहुंचते हैं.
यहां भी घूमने जा सकते हैं सैलानी
शिमला में भगवान हनुमान को समर्पित मशहूर जाखू मंदिर है. भगवान हनुमान संजीवनी लाने के दौरान यहां रुके थे. यहां भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति भी स्थापित है. यहां पैदल और टैक्सी से पहुंचा जा सकता है.
इसके अलावा जाखू मंदिर पहुंचने के लिए रिज मैदान के नजदीक से मंदिर तक पहुंचने के लिए रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है. जाखू के साथ ही सैलानी शिमला के तारादेवी और संकट मोचन मंदिर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.
यहां पहुंचने के लिए टैक्सी और हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की मदद ली जा सकती है. इन मंदिरों में पहुंचने के लिए पुराना बस अड्डे से बस मिलती है.
बात अगर शिमला के आसपास के इलाकों की करें, तो यहां कुफरी, हसन वैली, मशोबरा और नालदेहरा जैसे कई घूमने के अन्य स्थल भी हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट