Shimla Fire Broke Out: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रोहड़ू सब डिविजन में सुबह के वक्त आग लग गया. रोहड़ू में सुंगरी के सेरी गांव में सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे अचानक भीषण आग लगी. आग लगने से चार परिवारों के 'सपनों का आशियाना' जल गया. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए, जबकि दो घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है.


आग लगने की वजह से चार लोंगो के घर बर्बाद हो गए. बताया जा रहा है कि मकान लकड़ी के थे इसलिए आग ने भयंकर रुप ले लिया जिससे घरों को भारी नुकसान हो गया.  


फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू 


इसके बाद आग लगने की जानकारी सुबह के वक्त दमकल विभाग को दी गई, तो दमकल विभाग पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. इस भयंकर हादसे के बीच मानवीय क्षति नहीं हुई है. रोहड़ू के डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि आग लगने की इस घटना में चार घर पूरी तरह से राख हुए हैं. पशुशाला में बंधी एक गाय की जिंदा जलने से मौत हो गई.


आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. एसडीएम रोहड़ू विजय वर्धन ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. मकान लकड़ी के बने होने के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे नुकसान बढ़ गया. प्रशासन मौके पर मौजूद है.


घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक


रोहड़ू के विधायक मोहन लाल ब्राक्टा भी आग लगने की घटना के बाद प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे. मोहन लाल ब्राक्टा ने परिवारों को ढांढस बंधाया और राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. हिमाचल प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों की हर संभव मदद करेगी.


ब्राक्टा ने प्रभावित परिवारों से की बात


इस दौरान मोहन लाल ब्राक्टा प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हुए भी नजर आए. मोहन लाल ब्राक्टा ने परिवार के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सरकार उन्हें नया घर बना कर देगी. यह बहुत बड़ी राहत की बात है कि इतनी बड़ी घटना में कोई मानवीय क्षति नहीं हुई.


वहीं, आग लगने की इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी दुःख जाहिर किया है. जयराम ठाकुर ने कहा- 'शिमला जिला के समरकोट, रोहडू स्थित गांव में आग लगने वाली घटना चिंताजनक है. शासन-प्रशासन से आग्रह है कि राहत कार्य युद्ध स्तर पर करवाएं. साथ ही प्रभावित परिवारों को यथाशीघ्र सहायता भी प्रदान करें. दुःख की इस घड़ी में हम प्रभावितों के साथ खड़े हैं'.


यह भी पढ़े: राहुल गांधी की चिंताओं का CM सुक्खू ने किया समर्थन, केंद्र की BJP सरकार को दी ये सलाह