Hailstorm In Shimla: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला में मौसम ने करवट ली है. मंगलवार दोपहर तीन बजे रिज मैदान (Ridge Ground) और माल रोड (Mall Road) पर ओलावृष्टि शुरू हुई. ओलावृष्टि के बाद पूरे रिज मैदान पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई. इसके बाद से ही शहर में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) की संभावना जताई गई थी. जिला किन्नौर, लाहौल स्पीति और चंबा की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद शिमला में भी ओलावृष्टि हुई है.
शिमला में ओलावृष्टि की वजह से कार्ट रोड पर जाम की समस्या भी पैदा हो गई. ओलावृष्टि के चलते गाड़ियां सड़क पर रेंगती नजर आईं. सड़क पर फिसलन बढ़ने की वजह से आम लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा. नगर निगम शिमला ने मुख्य सड़कों से मशीनरी की मदद से ओलों को हटाकर आवाजाही को सुचारू करने का काम किया.
24 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश में मौसम रहेगा साफ
एक तरफ ओलावृष्टि होने की वजह से गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं शिमला और आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की वजह से किसानों की फसल को नुकसान हुआ है. गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र ने 22 फरवरी से 24 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इसके बाद 25 फरवरी को कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
हिमाचल के कुछ हिस्सों में सामान्य से ज्यादा दर्ज हुआ था तापमान
इससे पहले आईएमडी ने सोमवार शाम जारी बयान में कहा था कि 15 से 20 फरवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 23-28 डिग्री सेल्सियस के बीच सामान्य से 5-11 डिग्री अधिक है.
ये भी पढ़ें- HP Budget 2023: CM सुक्खू 17 मार्च को पेश करेंगे अपना पहला बजट, नई सरकार के विजन पर सबकी नजर