HP Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Assembly Election) में 12 नवंबर को ईवीएम के जरिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन प्रदेश में अभी भी सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) के जरिए मतदान कर रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया है कि 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक मतपत्र रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंच जाने चाहिए, ताकि उन्हें मतगणना (Himachal Pradesh counting) की प्रक्रिया में शामिल किया जा सके.


इसके बाद मिलने वाले बैलट पेपर को मतगणना में शामिल नहीं किया जाएगा. गौरतलब है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ सेवारत सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को डाक पत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी गई है. चुनाव आयोग की ओर से मत प्रतिशतता बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों की लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता बढ़ाने के लिए यह सुविधा दी गई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से जल्द से जल्द पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान पूरा करने की भी अपील की है.


इन्हें जारी किए गए हैं मत पत्र
चुनाव आयोग की ओर से कर्मचारियों और अधिकारियों को सुविधा देने के लिए 59 हजार 728 मतपत्र जारी किए गए हैं. 25 नवंबर तक चुनाव आयोग को 32 हजार 177 मतपत्र वापस मिल चुके हैं. इसके अलावा सेवारत सैन्य कर्मियों के लिए 60 हजार 559 डाक मतपत्र जारी किए गए थे, जिनमें 15 हजार 099 मतपत्र चुनाव आयोग को वापस मिल चुके हैं.


आयोग की ओर से विशेष सुविधा
इसके अलावा अनिवार्य सेवाओं के दायरे में आने वाले उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मतपत्र की सुविधा दी गई, जिन्होंने 22 अक्टूबर तक 12 डी फॉर्म भरा था. 12 डी फॉर्म भरने वाले कर्मचारियों के लिए रिटर्निंग अधिकारियों की ओर से निर्धारित तीन तारीख में से एक तारीख को मतदान करना था. इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में डाक मत पत्र मतदान केंद्र भी बनाए गए थे. इस प्रक्रिया को चुनाव आयोग ने 10 नवंबर तक पूरा कर लिया था.


Himachal Pradesh: पैकिंग मटेरियल पर कम हो GST, सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय की बैठक में की मांग